• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गायों के टीकाकरण व अन्य उपचार के लिए शिविर का आयोजन, 295 गौवंश की टैगिंग व पंजीकरण हुआ

Organizing camp for vaccination and other treatment of cows, tagging and registration of 295 Gauvans - Gurugram News in Hindi

गुरुग्राम। पशु पालन विभाग द्वारा सैक्टर-9 स्थित श्री राधे कृष्ण गौशाला में गायों के टीकाकरण व अन्य उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन गुरुग्राम उत्तरी के एसडीएम भारत भूषण गोगिया ने किया । उन्होनें इस मौके पर और गौवंश को दिए जाने वाली सभी सुविधाओं की बारिकी से जांच की। गोगिया स्थानीय सैक्टर-9 स्थित श्री राधे कृष्ण गौशाला में पंहुचे और गौशाला संचालन कमेटी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हए कहा कि बाहर से आए हुए सभी पशु के गौशाला में आते ही सर्वप्रथम उनके कान पर 12 अंको के नंबर का टैग लगाना अनिवार्य है।

इसी के साथ गौशाला में पशु पहचान रजिस्टर लगाने के निर्देश दिए गए, जिसमें गाय, बैल, बछड़ा और बछियां की संख्या, पशु का रंग,नस्ल व सींगों के आकार सहित अन्य जानकारी दर्ज होनी चाहिए। इसके अलावा, जिस स्थान से पशु गौशाला में लाया गया है और जिसके द्वारा पशु को वहां पहुंचाया गया है उस व्यक्ति की जानकारी भी रजिस्टर में लिखी होनी आवश्यक है। एसडीएम ने कहा कि बाहर से आए हुए पशुओं को 10 से 14 दिनों तक अलग शैड में रखा जाना चाहिए और उन्हें पेट के कीड़े मारने की दवा व वैक्सीनैशन दिया जाना चाहिए।

उन्होंने गौशाला को अधिक बेहतर व आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इसमें आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने समाज के सभी वर्गो का आह्वान करते हुए कहा कि गौसेवकों को अपनी इच्छा से यहां साफ-सफाई मे सहयोग करना चाहिए। उन्होंने आम जन से अपील की कि वे अपनी या अपने परिवार के किसी खास मौके जैसे जन्मदिन,शादी की सालगिरह या अन्य किसी अच्छे दिन गौशाला में आकर दान करें । इस दान की राशि को यहां रह रही गायों की देखभाल के लिए खर्च किया जाएगा। उन्होंने गौशाला परिसर में त्रिवेणी के पौधे भी लगाए।

पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में 295 गौवंश की टैगिंग व पंजीकरण किया गया। 45 बछड़ो का बंधियाकरण, 408 पशुओं को कृमि रहित, 234 पशुओं के खून के सैंपल, 51 पशुओं के गोबर व पेशाब की जांच व 12 पशुओं के प्रजनन संबंधी सैंपल एकत्रित किए गए। इस मौके पर गौशाला संचालन कमेटी ने एसडीएम के समक्ष कुछ मांगे भी रखी। इन मांगों में मुखत: 1 जेसीबी, 2 टै्रक्टर व 4 ट्राली, मृत गौवंश के दाह संस्कार व उन्हें दफनाने के लिए जमीन, रात के समय गौशाला में प्रकाश की उचित व्यवस्था व गौकशी में पकड़ी गई गाडिय़ों को गौशाला में दान दिया जाए आदि मांग थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Organizing camp for vaccination and other treatment of cows, tagging and registration of 295 Gauvans
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: organizing camp for vaccination and other treatment of cows, tagging and registration of 295 gauvans, gurgaon news, gurgaon news in hindi, gurgaon crime news, gurgaon political news, \r\ngurgaon business news, गुडगाँव खबर, गुडगाँव हिंदी न्यूज़, गुडगाँव हिंदी समाचार, हरियाणा ताजा समाचार, हरियाणा न्यूज़, गुडगाँव न्यूज़, गुडगाँव आज की खबर, गुडगाँव टुडे न्यूज़, गुडगाँव पब्लिक पोल, गुडगाँव ताजा समाचार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time gurgaon city news, real time news, gurgaon news khas khabar, \r\n, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved