• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नागपुर की तर्ज पर हरियाणा के जींद में भी बनेगा फायर ट्रेनिंग सेंटरः दुष्यंत चौटाला

On the lines of Nagpur, fire training center will also be built in Jind, Haryana: Dushyant Chautala - Gurugram News in Hindi

गुरुग्राम। हरियाणा में अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए नागपुर की तर्ज पर प्रदेश में इंटर स्टेट फायर ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। जींद जिले में बनने वाले इस ट्रेनिंग सेंटर के लिए 25 एकड़ भूमि का चयन किया जा चुका है और अगले माह तक इसकी नींव रख दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक शहर में फायर ट्रेनिंग सेंटर बनाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी। वे मंगलवार को मानेसर स्थित अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं प्रशिक्षण केंद्र का दौरा करने पहुंचे थे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहाकि आपातकालीन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। देश के महानगरों की तर्ज पर प्रदेश में भी आपातकालीन सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है। जींद में बनने वाले इंटर स्टेट फायर ट्रेनिंग सेंटर का लाभ हरियाणा प्रदेश के साथ लगते अन्य प्रदेशों के युवाओं को भी होगा। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग के पास अधिकतम 40 मीटर ऊंचाई के दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म गुरुग्राम और पंचकूला अग्निशमन विभाग के पास हैं। डिप्टी सीएम ने कहाकि प्रदेश के बड़े जिलों में बहुत सी इमारतों की ऊंचाई ज्यादा है, ऐसे में सरकार ने 90 मीटर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही इसकी खरीद भी कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग को सीएसआर के तहत मोटर साइकिल दिलाई जा रही है और इन मोटर साइकिलों की मदद से छोटी और तंग गलियों में आगजनी पर समय रहते काबू पाया जा सकेगा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ संवाद भी किया। कर्मचारियों ने प्रशिक्षण केंद्र में व्यायामशाला खुलवाने की मांग रखी। डिप्टी सीएम ने सहर्ष मांग को स्वीकारते हुए कर्मचारियों के लिए जिम खुलवाने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने फायर फाइटिंग सिस्टम और फायर टेंडर आदि का अवलोकन भी किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-On the lines of Nagpur, fire training center will also be built in Jind, Haryana: Dushyant Chautala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gurugram, inter state fire training center, haryana, nagpur, jind district, foundation, deputy chief minister dushyant chautala, fire and emergency services training center, manesar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved