चण्डीगढ़। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों
को निर्देश दिए है कि वे राजीव चौक के निकट एचएसआईआईडीसी की लगभग पांच एकड़
भूमि पर गुरुग्राम का नया बस अड्डा बनवाने के लिए 15 दिनों के
अन्दर-अन्दर तकनीकी विशेषज्ञ से अध्ययन करवाकर रिपोर्ट सरकार को भिजवाना
सुनिश्चित करे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राव
नरबीर आज यहां राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र विशेषकर गुरुग्राम में बेहतर
यातायात प्रबंधन तथा प्रदेश में ऑवर लोडिंग की समस्या को लेकर परिवहन
मंत्री कृष्ण लाल पंवार के साथ बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर
रहे थे।
राव
नरबीर ने सुझाव दिया कि नया बस अड्डïा सीमेंट कंकरीट की बजाए फाईबर व
स्टील की नई तकनीक से बनवाया जाए। उन्होंने रेवाड़ी का किसी अन्य स्थान पर
बनाने के निर्देश भी दिए। गुरुग्राम के पुराने बस अड्डे की लगभग 14 एकड़
भूमि को एचएसआईआईडीसी की लगभग पांच एकड़ भूमि के साथ बदला जाएगा।
बैठक
मे इस बात की भी जानकारी दी गई कि टोल प्लाजा पर ई-वे बिल तकनीक आने के
बाद अब विभाग टोल प्लाजा पर भारी वाहनों के लिए सेंसर चिप स्थापित करने की
तकनीक लाने के लिए गम्भीरता से विचार कर रहा है। इससे वाहनों के एक्सेल के
अनुरूप भार की मात्रा डिस्पले होगी और वास्तविक वाहन क्षमता का पता चल
सकेगा तथा मुख्यालय महानिदेशक परिवहन नियंत्रक के डेश बोर्ड पर भी इसकी
जानकारी उपलब्ध होगी। बाद में यह तकनीक टोल प्लाजा के निकट अवैध रास्तों पर
भी लगाई जाएगी। बैठक
में परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह, महानिदेशक
यातायात नियंत्रक विकास गुप्ता, ईआईसी राकेश मनोचा, तकनीकी
सहालकार विशाल सेठ के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
वसुंधरा समर्थकों की होने लगी घर वापसी, देवीसिंह भाटी समेत कई लोग हुए भाजपा में शामिल, कैलाश मेघवाल पर संशय बरकरार
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope