• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

मोदी फैस्ट गुरुग्राम में, ‘मोदी सेल्फी प्वाइंट’ बना आकर्षण का केंद्र

मुकेश बघेल,गुरुग्राम। हरियाणा के लोक निर्माण,वन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर सिंह ने जिला गुरुग्राम के सैक्टर-29 में मेकिंग आफ डेवलप्ड इंडिया (मोदी) फैस्टिवल का विधिवत उद्घाटन किया। मोदी फैस्ट में स्किल इंडिया, प्रधानमंत्री जनधन योजना, कौशल विकास, उज्वला योजना, मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, कृषि बीमा योजना, जी एस टी समेत केन्द्र सरकार की जन हित में चल रही योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है। सैक्टर-29 के बिकानेरवाला के सामने आयोजित किए जा रहे मोदी फैस्ट में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तीन साल की उपलब्धियां और आम जन से जुड़ी सभी योजनाओं की जानकारी देने के लिए पूरे देश में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है ताकि आमजन अपनी जरूरतों के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सके ।
मोदी फैस्ट देश के 300 जिलों और हरियाणा के 12 जिलों में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंंने कहा कि इस तरह के फैस्टिवल में खासकर युवाओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि यह मोदी फैस्ट 4 जून से शुरू होकर 6 जून तक चलेगा।राव नरबीर सिंह ने कहा कि आज के इस इंटरनेट युग में लोगों को समय के साथ आगे बढ़ाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और केंद्र सरकार द्वारा आयोजित इस फैस्ट में आने वाले लोगों को विशेषकर कैशलेस भुगतान के बारे में बताया जा रहा है। इतना ही नही, स्मार्ट फोन के स्मार्ट युग में आम नागरिक केंद्र सरकार की योजनाओं की मोबाइल एप्लीकेशन निशुल्क डाउनलोड कर सकेंगे तथा इसे बिना इंटरनेट चला भी सकेंगे।


लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में ‘भीम एप’ और ‘नमो एप’ मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए अलग से प्रबंध किया गया है। उन्होंने वहां उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रबंध समय से किए जाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सकें। इस मौके पर उनके साथ सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, जिला महामंत्री मनोज शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, हंसराज कसाना, मीनू शर्मा, जिला सचिव राकेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप यादव, सह प्रभारी जितेंद्र चौहान, मंडल अध्यक्ष महेश यादव, वेद यादव, रामबीर भाटी, दीपक शर्मा और सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Modi festive gurudram, Modi Selfie Point Center of Attraction
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: modi festive gurudram, \modi selfie point\ center of attraction, गुरुग्राम हिंदी न्यूज़, गुरुग्राम खास खबर, गुरुग्राम न्यूज़, गुरुग्राम खबर, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved