• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

लोक निर्माण विभाग मंत्री ने ठेकेदारों से लिया संकल्प, भ्रष्टाचार कम, निर्माण कार्यों में बढ़ाएं गुणवत्ता

गुरुग्राम। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह लोक निर्माण विभाग से जुड़े प्रदेश के सभी ठेकेदारों ने संकल्प लिया कि वे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बढ़ाएंगे और भ्रष्टाचार कम करने के सरकार के प्रयासों में सहयोग देंगे। राव नरबीर सिंह ने प्रदेश के उनके विभाग से जुड़े सभी ठेकेदारों का आह्वान किया कि वे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाएं और किसी को भी रिश्वत ना दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई रिश्वत मांगे तो उसकी सूचना उनके मोबाइल पर कॉल करके या एसएमएस के द्वारा अवश्य दें। राव नरबीर सिंह ने अपना मोबाइल नंबर भी सभी को बताया और कहा कि प्रात: 8 बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक वे इस नंबर पर उपलब्ध रहेंगे।

लोक निर्माण विभाग से जुड़ी ऑल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आज एक कार्यक्रम गुरुग्राम के होटल क्राऊन प्लाजा में आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से हरियाणा में लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) द्वारा करवाए जाने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाते हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ साथ निर्माण ठेकेदारों की जायज समस्याओं को दूर करने के उद्द्ेश्य से आयोजित किया गया था जिसमें लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि थे। लगभग ढाई से 3 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में राव नरबीर सिंह ने सभी ठेकेदारों की समस्याएं रूचि लेकर सुनी और आश्वासन दिया कि उनकी वैध और जायज समस्याओं को अवश्य हल किया जाएगा। ठेकेदारों ने अपनी समस्याओं के साथ साथ कान्ट्रैक्ट एग्रीमेंट में रहने वाली कमियों को मंत्री के समक्ष उजागर किया।

अपनी समस्याएं रखते हुए ठेकेदारों ने मंत्री ने क्वालिटी कंट्रोल के मापदंडो में रियायत देने का आग्रह भी किया, जिसे राव नरबीर सिंह ने अस्वीकार कर दिया और कहा कि गुणवत्ता के मामले में कोई समझौता नही किया जाएगा। इन ठेकेदारों ने मंंत्री से कहा कि माल ढोने वाले वाहनों की ओवरलोडिंग पर प्रतिबंध लगने के कारण उनकी कैरेज कोस्ट बढऩे के आसार हैं, जिसके परिणामस्वरूप निविदा में दर्शाए गए रेट के अनुसार काम पूरा करने में उन्हे कठिनाई आएगी। इस पर भी राव नरबीर सिंह ने कहा कि वे ओवरलोडिंग के मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि ठेकेदारों की जो राशि विभाग में लंबित निर्णयों के कारण फंसी हुई है, उन निर्णयों को जल्द करवाकर उनकी वह राशि निकलवाने में वे मदद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Minister of Public Works Department raised the resolution of contractors, reduce corruption, increase work quality
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: minister of public works department raised the resolution of contractors, reduce corruption, increase work quality, गुरुग्राम हिंदी न्यूज़, हिंदी खबर, गुरुग्राम न्यूज़, gurgaon hindi news, gurgaon news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved