गुरुग्राम/चंडीगढ़। गुरुग्रामवासियों के लिए खुशखबरी है। गुरूग्राम शहर में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की ओर से 15 अगस्त से सिटी बस सेवा शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को इस सिटी बस सेवा के अंतर्गत चलाई जाने वाली बस का निरीक्षण भी किया। यह बस गुरुग्राम के श्रीमाता शीतला देवी माता मंदिर परिसर में खड़ी की गई, जहां मुख्यमंत्री को श्रीमाता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करने जाना था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले चरण में गुरुग्राम में 200 बसें चलाई जाएंगी और इसकी शुरुआत 15 अगस्त से होगी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से गुरुग्राम में एक रूट पर सिटी बस सेवा की नई बसें चलेंगी। यह रूट हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, बसई चौक, रेलवे स्टेशन, शीतला माता मंदिर रोड, अतुल कटारिया चौक से होते हुए हुडा सिटी सेंटर तक होगा। उन्होंने बताया कि 10 मिनट के अंतराल पर ये बसें चलेंगी। इसी प्रकार, हर महीने जीएमडीए द्वारा सिटी बस सेवा में एक नया रूट जोड़ा जाएगा।
ओडिशा में मालगाड़ी 8 मजदूरों को चढ़ी, 6 की मौत
प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ सकरात्मक बातचीत हुई- अनुराग ठाकुर
कुकी महिलाओं के विरोध के बाद अमित शाह के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
Daily Horoscope