• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गुरुग्राम में नगर निगम अधिकारियों की शह पर धड़ल्ले से हो रहे है अवैध निर्माण

Illegal construction is going on in Gurugram with the support of municipal corporation officials - Gurugram News in Hindi

गुरुग्राम। साइबर सिटी में नगर निगम के अधिकारियों की शह पर बिना अनुमति केभवन निर्माण बादस्तूर जारी है। ऐसा ही एक मामला सुभाष नगर में सामने आया है। जहाँ नगर निगम की बिना अनुमति के 5 मंजिला इमारत बनाई जा रही है। सुभाष नगर के निवासियों ने इसकी शिकायत नगर निगम के कमिश्नर से लेकर तमाम अधिकारियों से कर चुके है। बावजूद निर्माण कार्य बंद नही हो सका है। दरअसल, सुभाष नगर में एक व्यक्ति ने बिना अनुमति लिए अपने मकान पर 5 मंजिल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जिसके चलते पासपड़ोस में रहने वालों की जान को खतरा पैदा हो गया। सुभाष नगर निवासियों की माने तो जिस मकान पर निर्माण किया जा रहा है उसकी नींव कमजोर है। नींव एक या दो मंजिल को तो झेल सकती है, जबकि इस बिल्डिंग पर तो 5 मंजिला निर्माण किया जा रहा है। भगवान न करे अगर कोई हादसा हो गया तो इसका जिम्मेवार कौन होगा।
वही नगर निगम के संयुक्त आयुक्त की मानें तो 19 अक्टूबर को सुभाष नगर में 5 मंजिला इमारत बनाए जाने की शिकायत मिली थी। इस पर संज्ञान लेते हुए निर्माण को सील कर दिया गया है और ग्रह स्वामी को शो कोज नोटिस भी जारी कर दिया गया है। इसके बाद भी अगर गृह स्वामी निर्माण कार्य करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
वही सुभाष नगर निवासियों की माने तो शिकायत के बाद नगर निगम के अधिकारी आए तो जरूर है, लेकिन कार्रवाई नही होने से लगता है कि नगर निगम के कुछ अधिकारी मिले हुए है। अगर नगर निगम कार्रवाई नही करता है तो मुख्यमंत्री से गुहार लगाई जाएगी। नगर निगम चाहे लाख दावे करे कि वह गुरुग्राम में बिना अनुमति के किसी भी भवन का निर्माण नही होने दे रहा है बावजूद इसके साइबर सिटी गुरुग्राम में बिना अनुमति के भवनों का निर्माण बदस्तूर जारी है।
ऐसे भवनों पर कब तक रोक लग पाती है और निगम के अधिकारी क्या कार्रवाई करते है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल तो गुरुग्राम में नगर निगम अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के चलते बिना अनुमति के भवन निर्माण धड़ल्ले से किए जा रहे है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Illegal construction is going on in Gurugram with the support of municipal corporation officials
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gurugram, cyber city, unauthorized construction, municipal corporation, subhash nagar, no permission, residents complaints, \r\nmunicipal corporation commissioner, unstopped construction, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved