• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया गांव कासन में सामुदायिक केन्द्र का उद्घाटन

गुरुग्राम। हरियाणा के लोक निर्माण, वन, वास्तुशिल्प व नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज गांव कासन में 1.44 करोड़ रूपये की लागत से तैयार किए गए सामुदायिक केन्द्र का रिबन काटकर उद्घाटन किया।यह सामुदायिक केन्द्र मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से तैयार किया गया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सदस्य तथा मारुति सुज़ूकी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम मे पहुंचने पर ग्रामीणों ने लोक निर्माण मंत्री का आतिशबाजी व फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने लोक निर्माण मंत्री को सम्मान की सूचक पगड़ी भेंट की और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हरियाणा निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्रवाद की भावना से ऊपर उठकर सभी जिलों का समान विकास हो रहा है।

गुरुग्राम में ना केवल सडक़ों की हालत में सुधार हुआ है बल्कि विकास का चक्र भी पहले की अपेक्षा तेज हुआ है। उन्होंने कहा कि कुंडली-पलवल-मानेसर पर चल रहा निर्माण कार्य भी 5 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा जिससे गुरुग्राम ही नही बल्कि प्रदेश की आर्थिक प्रगति होगी। उन्होंने कहा कि ग्रेटर एसपीआर जो मानेसर से शुरू होकर बादशाहपुर होता हुआ एमजी रोड़ जाकर मिलेगा, का काम भी जल्द ही शुरू होने जा रहा है। द्वारका रोड़ दुनिया का सबसे चौड़ा रोड़ बनने जा रहा है। यह रोड़ 16 लेन का बनाया जाएगा। जिसकी डीपीआर तैयार की जा चुकी है और जल्द ही टैंडर हो जाएगा।

उन्होंने मंच से मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड से आए प्रतिनिधियों से कहा कि वे यहां के स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक को रोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाएं और उनके भविष्य निर्माण में उनका योगदान दें। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा बेटी बचाओं -बेटी पढ़ाओं विषय पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई जिसे लोक निर्माण मंत्री ने खूब सराहा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने मंच के माध्यम से लोगों से स्वच्छता बनाए रखने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा गांव की समस्याओं के समाधान हेतु मांग-पत्र भी लोक निर्माण मंत्री को सौंपा गया। लोक निर्माण मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryanas Public Works Minister Rao Narbir Singh inaugurated the Community Center in village Kasan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana\s public works minister rao narbir singh inaugurated the community center in village kasan, gurgaon hindi news, gurgaon khabarगुरुग्राम हिंदी न्यूज़, गुरुग्राम खास खबर, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved