गुरुग्राम। शनिवार को गुरुग्राम के लोकप्रिय एंबिएंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया। धमकी मिलते ही मॉल को तुरंत खाली कराया गया और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। इस घटना के बाद मॉल में अफरातफरी मच गई, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता के कारण किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सका।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूत्रों के अनुसार, मॉल प्रशासन को एक अज्ञात कॉल के जरिए यह धमकी मिली, जिसमें मॉल में बम होने की बात कही गई थी। इस सूचना के तुरंत बाद, मॉल के अंदर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर बम निरोधक दस्ते और पुलिस की टीमों ने पहुंचकर पूरे मॉल की गहन तलाशी ली।
सुरक्षा अधिकारियों ने मॉल की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु या बम नहीं पाया, जिससे राहत की सांस ली गई। हालांकि, घटना के कारण मॉल में घंटों तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope