गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में चल रहे ऑटो-रिक्शा पर फेयर मीटर लगाए जाएंगे, ताकि लोगों के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में अब प्लॉट व मकान की रजिस्ट्री के साथ ही इंतकाल भी दर्ज किया जाएगा और सरकारी विभागों द्वारा भूमि की खरीद-फरोख्त के लिए रजिस्ट्री के साथ इंतकाल दर्ज करवाने की जिम्मेदारी भी विभाग की होगी। मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं जिला लोक परिवाद निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए की। बैठक में हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह भी उपस्थित थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला लोक परिवाद निवारण समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने ऑटो रिक्शा में फेयर मीटर नहीं लगे होने के संबंध में मिली शिकायतों का निपटारा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में चल रहे ऑटो रिक्शा में फेयर मीटर लगाने के लिए परिवहन विभाग को एक प्रस्ताव भेजा जाए, ताकि लोगों को किराये से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि राज्य में चल रहे सभी रजिस्टर्ड ऑटो रिक्शा में फेयर मीटर लगाए जाएंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटो रिक्शा में सवारियों की क्षमता का भी ध्यान रखा जाए, क्योंकि कुछ ऑटो रिक्शा चालक अपने ऑटो में क्षमता से ज्यादा सवारियां ले जाते हैं। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कि यदि कोई ऑटो बिना पंजीकृत नंबर के चल रहा है तो उसको तुरंत इम्पाउंड किया जाए तथा 18 साल से कम आयु का चालक ऑटो चलाता पाया जाए तो उस ऑटो को भी इम्पाउंड किया जाए। बैठक के दौरान पुलिस के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले एक साल की अवधि के दौरान 368467 चालान किए गए हैं, जिनमें से 2577 आटो को इम्पाउंड भी किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope