गुरुग्राम। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज गुरुग्राम के उपायुक्त हरदीप सिंह ने स्वयं झाड़ु़ लगाकर जिला वासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने सरकारी आवास के सामने तथा लघुसचिवालय परिसर में पौधारोपण भी किया। उपायुक्त ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लघुसचिवालय परिसर में झाडु़ लगाकर आम जनता को अपने घरों के भीतर व बाहर स्वच्छता बनाए रखने को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता अपनाकर कई बिमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने जिलाधिकारियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई जिसमें उन्हें हर वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने और स्वयं गंदगी ना करने तथा औरों को भी नहीं करने देने का संकल्प करवाया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि किसी दिन विशेष को मनाने का उद्देश्य होता है कि सभी का ध्यान उस विषय की तरफ आकृष्ट किया जाए। आज विश्व पर्यावरण दिवस है जिसके साथ राज्य सरकार ने स्वच्छता को भी जोडक़र मनाने का निर्णय लिया है। उपायुक्त ने स्वयं पौधारोपण किया और जिला वासियों से भी अपील की कि वे बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं तथा उनकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि इन दिनों तापमान काफी ज्यादा चल रहा है, जिसकी वजह पेड़-पौधों की कमी ही है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिदिन वाहनों तथा जीवन को सुखमय बनाने वाली वस्तुओं जैसे रैफ्रिजरेटर तथा एसी आदि की संख्या बढती जा रही है जो ग्लोबल वार्मिंग को बढावा देते हैं।
ऐसे में पौधारोपण करके ही हम मानवता को राहत पहुंचा सकते हैं। ये पौधे ही भविष्य में पर्यावरण संतुलन कर सकते हैं और तभी हम अपनी भावी पीढिय़ों के लिए एक रहने लायक पर्यावरण छोड़ पाएंगे। अन्यथा तापमान इसी गति से हर वर्ष बढ़ता रहा तो दिन के समय गर्मियों में काम करना तो दूर खड़ा रहना तक मुश्किल हो जाएगा, इसलिए अपनी स्वयं तथा मानवता की भलाई के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए और उनका संरक्षण करें। पौधारोपण से जहां एक ओर पर्यावरण संतुलन होगा वहीं दूसरी ओर इससे प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ भूमिगत जल स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी।
पर्यावरण दिवस पर जिला में चलाए गए स्वच्छता अभियान के बारे में उपायुक्त ने कहा कि आज सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में स्टाफ को साथ लेकर सफाई करवाने के निर्देश दिए गए हंै। उन्होंने कहा कि अपने घर और कार्यालय के अंदर सफाई रखने के साथ-साथ हमें बाहर भी सफाई व्यवस्था कायम रखने का संकल्प लेने की जरूरत है, तभी हम महात्मा गांधी के सपनो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीजन के अनुरूप स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का निर्माण करने में सहयोग दे पाएंगे।
हरदीप सिंह ने कहा कि पर्यावरण और स्वच्छता दोनों ही विषय में अकेले सरकार या कोई व्यक्ति विशेष ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे बल्कि इसमें समाज के हर व्यक्ति को स्वैच्छा से आगे आकर सहयोग देने की दरकार है। हर व्यक्ति इसे अपनी जिम्मेदारी समझे और बिना किसी के कहे कूड़ा-कर्कट इधर-उधर ना फैंके बल्कि निर्धारित स्थान पर ही डाले। इसी प्रकार, जहां भी जगह उपलब्ध हो, वहां बरसात के मौसम में पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना सुनिश्चित करें।
पौधारोपण तथा स्वच्छता अभियान के दौरान उपायुक्त के साथ अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त पूर्वी दीपक सहारन, नगराधीश रोहित यादव, गुरुग्राम उतरी के एसडीएम भारतभूषण गोगिया, गुरुग्राम दक्षिणी के एसडीएम सतीश यादव, पटौदी के एसडीएम रविंद्र यादव, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर शर्मा सहित कई अधिकारीगण भी थे।
पुणे पुल हादसा : साइप्रस से पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
ईरान-इजराइल टकराव तेज़ : दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं, ईरान में कश्मीरी छात्र घायल
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश : पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
Daily Horoscope