• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया कंपोस्ट पिट का शुभारंभ

मुकेश बघेल, गुरूग्राम। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज नगर निगम द्वारा स्थानीय पुलिस लाईन में एक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गुरूग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने पुलिस लाईन के नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। यह कार्यक्रम पुलिस लाईन आरडब्ल्यूए के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में सबसे पहले पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाईन में बनाए गए कंपोस्ट पिट का शुभारंभ किया। ये कंपोस्ट पिट नगर निगम द्वारा बनाए गए हैं, जहां पर गीले कचरे से खाद तैयार होगी और पौधों में इसका इस्तेमाल किया जाएगा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरियाली का संदेश देते हुए पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार, सहायक पुलिस आयुक्त धारणा यादव तथा लेबर लॉ एडवाईजर्स एसोसिएशन के संयोजक एडवोकेट आर एल शर्मा ने यहां पर पौधारोपण भी किया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नगर निगम की ओर से हरे और नीले डस्टबिन वितरित किए गए तथा आह्वान किया कि वे रसोई स्तर से ही हरे डस्टबिन में गीला कचरा तथा नीले डस्टबिन में सूखा कचरा अलग-अलग करें। गीले कचरे से एक ओर जहां बहुमूल्य खाद तैयार होगी और हरियाली को बढ़ावा मिलेगा, वहीं सूखे कचरे को रिसाइकिल किया जा सकेगा। इस मौके पर संभावना नाट्य मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कचरा अलग-अलग करने और स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया और लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। फीडबैक फाऊंडेशन की ओर से डा. पूर्ण सिंह एवं सविता ने भी लोगों को कचरा अलग-अलग करने के लिए जागरूक किया।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि दिन-प्रतिदिन प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है। इसका कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई होना है। पेड़ काटे तो जा रहे हैं, लेकिन लगाए नहीं जा रहे। ऐसे में हम सभी को पेड़ लगाने चाहिएं और अपनी आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर वातावरण प्रदान करने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है और सरकार द्वारा इस दिवस को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। स्वच्छता यह लक्ष्य केवल सरकार ही पूरी नहीं कर सकती, बल्कि नागरिकों को भी इसमें बढ़-चढक़र भाग लेना होगा। इसके लिए सबसे पहले हमें अपने घर, आस-पड़ौस से शुरूआत करनी होगी। जिस प्रकार हम अपने घर की सफाई के प्रति गंभीर रहते हैं, उसी प्रकार अपने आसपास के क्षेत्र की सफाई का भी ध्यान हमें ही रखना है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा पुलिस लाईन आरडब्ल्यूए के सहयोग से पुलिस लाईन में कंपोस्ट पिट तैयार किया गया है और अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इससे खाद तैयार करके पुलिस लाईन में हरियाली को भी बढ़ाएं। उन्होंने विशेषकर महिलाओं का आह्वान किया कि वे स्वच्छता के इस मिशन में बढ़-चढक़र भाग लें। कार्यक्रम में नगर निगम के स्वच्छता सलाहकार अरूण शर्मा ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया। उनके साथ लेबर लॉ एडवाईजर्स एसोसिएशन के संयोजक एडवोकेट आर एल शर्मा, एसीपी धारणा यादव, नगर निगम के असिस्टैंट इंजीनियर प्रदीप कुमार, जूनियर इंजीनियर तिलक शर्मा, सैनीटेशन इंस्पैक्टर त्रिलोक चन्द, पुलिस लाईन आडब्ल्यूए अध्यक्ष सब इंस्पैक्टर श्याम सुंदर गौड़, उपाध्यक्ष कृष्ण कांत सोनी, सब इंस्पैक्टर बिजेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gurudram Police Commissioner launches compost pit on World Environment Day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gurudram police commissioner launches compost pit on world environment day, गुरुग्राम खबर, गुरुग्राम न्यूज़, गुरुग्राम हिंदी न्यूज़, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved