गुरुग्राम, । पुलिस ने खुद को अमेजन,
एप्पल और ईबे जैसी कंपनियों का कर्मचारी बताकर विदेशी नागरिकों से कथित तौर
पर ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और इस मामले के
संबंध में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने यहां सुशांत लोक में एक घर के बेसमेंट से चल रहे अवैध कॉल सेंटर
में छापेमारी के दौरान चार मोबाइल फोन, छह लैपटॉप और 92 हजार रुपये नकद
बरामद किए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (पूर्व) के एसएचओ इंस्पेक्टर
जसवीर ने आईएएनएस को बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस
ने गुरुवार रात सेंटर पर छापा मारा। कथित कॉल सेंटर का संचालक दूरसंचार
विभाग के किसी भी वैध दस्तावेज या उनके काम से संबंधित किसी भी अन्य समझौते
को पेश करने में विफल रहा।
गिरफ्तार किए गए लोगों में छह महिलाएं
शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों की पहचान कॉल सेंटर के मालिक कुरुक्षेत्र निवासी
मयंक शर्मा, उनके सहयोगी मुकेश, अरुण, मयंक तिवारी, विवेक सिंह, मनीष
त्रिपाठी, निकिता, आयुषी, हिमानी, रीतिका, जाह्न्वी श्रीवास्तव और कुलविंदर
कौर के रूप में हुई है।
एसीपी (साइबर) प्रियांशु दीवान ने कहा,
संदिग्धों को शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने आगे
की पूछताछ के लिए कॉल सेंटर के मालिक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया
है।
--आईएएनएस
मुख्यमंत्री की घोषणा : 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, सरचार्ज भी खत्म
कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाने की गारंटी दी थी, ये कांग्रेस का सबसे बड़ा विश्वाघात - पीएम मोदी
हरियाणा में पहलवानों पर ज्यादती के खिलाफ कांग्रेस विधायक दल ने पास किया निंदा प्रस्ताव
Daily Horoscope