गुरुग्राम, । न्यू पालम विहार इलाके में
रविवार तड़के तीन लोगों ने शराब के नशे में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की
पीट-पीट कर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान राजवीर के रूप में हुई है। राजवीर मूल रूप
से बिहार के रहने वाले थे और वह फिलहाल अपने परिवार के साथ न्यू पालम विहार
थाना क्षेत्र में किराए पर रह रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह करीब 5:30 बजे राजवीर घर के बाहर स्टूल पर बैठे थे।
परिवार
ने पुलिस को बताया, ''इस दौरान पड़ोस में रहने वाले तीन युवक आपस में झगड़
रहे थे। जब राजवीर ने बीच-बचाव कर विवाद का कारण पूछा तो तीनों ने उन्हें
लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।''
जब
पीड़ित की पत्नी और बहू बचाव में आईं तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर
दिया, जिस वजह से महिलाएं मौके से भाग गईं और अपने घर में छिप गईं।
आरोपियों ने घर में घुसकर मृतक के बेटे व दोनों महिलाओं पर हमला कर उन्हें
भी घायल कर दिया।
गंभीर रूप से घायल जयवीर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसीपी
क्राइम वरुण दहिया ने कहा, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के
लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी
के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
--आईएएनएस
पाकिस्तान : बलूचिस्तान में मस्जिद के पास विस्फोट में 25 लोगों की मौत, 30 घायल
वसुंधरा राजे की बहन व एमपी की सबसे एक्टिव मंत्री यशोधरा राजे नहीं लड़ेंगी चुनाव
कर्नाटक बंद: बेंगलुरु में 44 उड़ानों का आगमन व प्रस्थान रद्द
Daily Horoscope