चण्डीगढ़।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 17 जून, शनिवार को गुरुग्राम जिला के
गांव कांकरौला-भांगरौला में बहुप्रतिक्षित विश्वविद्यालय की आधारशिला
रखेंगे। इस शिलान्यास समारोह का समय प्रात: 11 बजे का रखा गया है।
विश्वविद्यालय के अलावा मुख्यमंत्री वहीं समारोह स्थल पर बसई-रेवाड़ी रेलवे
लाइन पर नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज(आरओबी)का उद्घाटन करेंगे और गांव
भांगरौला में बनने वाले खेल स्टेडियम तथा बसई में बनने वाले नगर निगम के सी
एंड डी वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे।
मुख्यमंत्री
श्री मनोहर लाल 17 जून को गुरुग्राम के गांव कांकरौला भांगरौला में 127.56
करोड़ रूपये की लागत से दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे लाइन पर बनाए गए रेलवे ओवर
ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यह ओवरब्रिज एनपीआर पर रेलवे क्रॉसिंग नंबर-29-30
पर सैक्टर-100 व 37डी के जंक्शन पर बनाया गया है। इस आरओबी की लंबाई लगभग
1.20 किलोमीटर है और इसके लोकार्पण से एनपीआर पर वाहनो का आवागमन सुगम
होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अलावा, मुख्यमंत्री द्वारा विश्वविद्यालय, खेल स्टेडियम
भांगरौला और सी एंड डी वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बसई सहित तीन परियोजनाओं की
आधारशिला रखेंगे। खेल स्टेडियम लगभग डेढ़ करोड़ रूपये की लागत आएगी और इसका
निर्माण 8 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। स्टेडियम के लिए सरकार द्वारा जिला
खेल परिषद् को तीस लाख रूपये की राशि भेजी भी जा चुकी है। खेल विभाग के
प्रवक्ता के अनुसार इस स्टेडियम में एथलेटिक्स के सभी इवेंट, 400 मीटर की
ट्रैक , बास्केटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो, फुटबाल के मैदान बनाए जाएंगे
तथा मल्टी पर्पज हॉल, स्टोर व शौचालय आदि की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
यही नही, स्टेडियम परिसर में दर्शकों के लिए चारो तरफ सीढिय़ां बनाई जाएंगी
और इसमें पार्किंग की समुचित व्यवस्था होगी।
ओडिशा आने के लिए ठुकराया ट्रंप का न्योता : पीएम मोदी
पीएम मोदी के भाषण में कोई नया कंटेंट नहीं: तेजस्वी यादव
पीएम मोदी ने ओडिशा को दी 18,653 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
Daily Horoscope