• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पद्मावत पर सीएम का बयान, जो चलाना चाहते हैं उनको दी जाएगी पूरी सुरक्षा

CM statement on Padmav, which will be given to those who want to run - Gurugram News in Hindi

गुरुग्राम । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पद्मावत फिल्म के संबंध में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश हमारे लिए मान्य है, जो थिएटर मालिक अपील को मानकर यह फिल्म नहीं चलाएंगे तो अच्छा और जो चलाना चाहते हैं उनको पूरी सुरक्षा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह बात सोमवार को गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नव निर्मित दो अंडरपासो का लोकार्पण करने के उपरांत मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर में दी।

महिला सुरक्षा के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने आज फिर दोहराया की प्रदेश में पुलिस की व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है और बलात्कार से संबंधित अगले विधानसभा सत्र में सख्त कानून का बिल लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि 12 साल से छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार करने वालों के लिए कैपिटल पनिशमेंट अर्थात मृत्यु दंड का प्रावधान किया जाएगा।

दिल्ली में संसदीय सचिवों को लाभ का पद मानते हुए उन पदों पर नियुक्त विधायकों की सदस्यता रद्द की जा रही है, तो क्या हरियाणा में भी संसदीय सचिव तथा मुख्य संसदीय सचिव नियुक्त हुए विधायकों की भी क्या सदस्यता रद्द हो सकती है, इस बारे में जब मुख्यमंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हरियाणा और दिल्ली में स्थिति अलग अलग है। दिल्ली में इस प्रकार का कोई कानून नहीं था लेकिन हमारे यहां कानून पहले से ही है तथा कोर्ट ने जब हटाने को कहा तो हमने संसदीय सचिव तथा मुख्य संसदीय सचिवों को हटा दिया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय सडक़ परिवहन राज्य मंत्री मनसुख एल मांडवीय, केंद्रीय योजना, रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के लोक निर्माण, वन, नागरिक उड्डयन तथा आर्किटेक्चर मंत्री राव नरबीर सिंह, हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, गुरुग्राम नगर निगम की मेयर मधु आजाद, हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन जी एल शर्मा, हरियाणा खादी बोर्ड की चेयर पर्सन गार्गी कक्कड़, गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल, सोहना के विधायक तेजपाल तवर, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, गुरुग्राम के भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, मार्केट कमेटी फारुख नगर के चेयरमैन वीरेंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM statement on Padmav, which will be given to those who want to run
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister manohar lal, haryana news, haryana cm, haryana hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved