• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

Stadia Infra Group : गुरुग्राम के चीटर बिल्डर के गुंडों ने की महिलाओं से छेड़खानी, थाने पहुंचा मामला

गुरुग्राम। निकटवर्ती ग्राम मेहंदवास के सेक्टर-65 स्थित स्टेडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट काउंटी होम में बिल्डर्स प्रदीप सेठ और उसकी पत्नी शालिनी सेठ अब ग्राहकों के साथ गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। काउंटी होम में रहने वाली कई महिलाओं ने इनके खिलाफ सेक्टर 65 के पुलिस थाने में शिकायत दी है।
इन महिलाओं का कहना है कि वे सेक्टर 64 स्थित ग्राम मेहंदवास काउंटी होम में रहती हैं। इस प्रोजेक्ट के बिल्डर प्रदीप सेठ ने वहां अजीत नाम का गुंडा बिठा रखा है। उसके साथ वहां कई बाउंसर रहते हैं। ये लोग यहां रहने वाली महिलाओं से छेड़खानी करते हैं। उन्हें धमकियां देते हैं और उन पर भद्दे-भद्दे कमेंट्स करते हैं। इन महिलाओं का आरोप है कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में महिलाओं की तस्वीरें कैद करने की कोशिश करते हैं। इससे उनकी प्राइवेसी भंग हो रही है। आती-जाती महिलाओं को टच करना औऱ उन पर गंदी भाषा में कमेंट करना इनकी आदत है। यहां तक बिल्डिंग में आने-जाने वाले उनके रिश्तेदारों को भी तंग करते हैं।
इन महिलाओं का कहना है कि उनकी शिकायत पर पुलिस पीसीआर वहां गई थी। लेकिन, उन गुंडों से मिलकर वापस लौट आई। उल्लेखनीय है कि प्रदीप सेठ, उसकी पत्नी शालिनी सेठ, पार्टनर रमणीक बाबा और अतुल मेहरा के खिलाफ इससे पहले जयपुर की एक महिला ने भी धोखाधड़ी और बेचे हुए फ्लैट्स पर जबरन कब्जा करने की कोशिश का मामला दर्ज कराया था। इनके खिलाफ हरियाणा रेरा में भी केस चल रहा है।
खट्टर राज में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएंः
यहां रहने वाली महिलाओं का आरोप है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का झूठा नारा दे रही है। ग्राम मेहंदवास सेक्टर 64 स्थित काउंटी होम आवासीय प्रोजेक्ट के नाम पर स्टेडिया ग्रुप के बिल्डर प्रदीप सेठ, उसकी पत्नी शालिनी सेठ, पार्टनर रमणीक बाबा, अतुल मेहरा ने किस कदर ग्राहकों से धोखाधड़ी और लूट की है। यह सबको पता है। इनके खिलाफ हरियाणा रेरा से लेकर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं। इसके बावजूद अनिल विज जैसा ईमानदार और सख्त गृहमंत्री होते हुए भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
प्रदीप सेठ ने की गुंडागर्दी की हद पारः
स्टेडिया ग्रुप के प्रोजेक्ट काउंटी होम के बिल्डर्स प्रदीप सेठ, शालिनी सेठ ने अब गुंडागर्दी की हद पार कर दी है। काउंटी होम में रह रहे 4-5 परिवारों को इसने 10 जून तक गुंडागर्दी के बल पर सारे फ्लैट खाली कराने की धमकी दी है। इसके लिए प्रदीप सेठ और उसकी पत्नी शालिनी सेठ ने महिलाओं की इज्जत-आबरू से खेलने के लिए गुंडों और बाउंसरों की टीम बिठा दी है। इससे यहां रह रहे परिवार और उनकी महिलाएं डरे हुए हैं।
जोधपुर की उपभोक्ता अदालत भी दे चुकी 4 करोड़ रुपए चुकाने के आदेशः
उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम की इसी रियल एस्टेट कंपनी स्टेडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. ने दिल्ली की एक अन्य बिल्डर कंपनी के साथ मिलकर वर्ष 2008 में जोधपुर में ग्लोबल सिटी योजना लांच की थी। इन कंपनियों ने आम लोगों को इस स्कीम को लेकर बड़े सब्जबाग दिखाए। दावा किया था कि इस टाउनशिप में फाइव स्टार होटल, सैंड ड्यून्स रिसोर्ट्स, हैल्थ सेंटर, जिम, विश्वविद्यालय, अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्कूल, रेस्टोरेंट, क्लब और स्वीमिंग पूल जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। इस तरह लोगों को बहुत महंगे दामों पर फ्लैट और विला बेचे। लेकिन, करोड़ों रुपए देकर भी लोग खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे थे।
राज्य उपभोक्ता अदालत ने तब आवंंटी सर्वजीत विज, कल्पना चौधरी, अक्षय भंडारी, तेज सिंह परिहार और लक्ष्मीमल मेहता समेत 32 आवंटियों की शिकायत पर रियल एस्टेट कंपनी पर हर्जाना लगा चुकी है। अदालत ने बिल्डर को आदेश दिए थे कि वह जमा राशि 1 करोड़ 36 लाख 25 हजार रुपए के साथ 3 करोड़ 76 लाख रुपए ब्याज और 27 लाख 25 हजार रुपए का हर्जाना भी चुकाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Cheater builder of Gurugram: Stadia group goons molest women, matter reached police station
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gurugram, builders, pradeep seth, shalini seth, hooliganism, customers, project, county home, stadia infrastructure, sector-65, nearby village mehndwas, women, complaints, sector 65 police station, ajit, bouncers, molestation, threats, lewd comments, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved