• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सावधान : दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को यातायात रहेगा बाधित

Caution: Traffic will be disrupted on Delhi-Jaipur Expressway on Wednesday - Gurugram News in Hindi

गुरुग्राम। भारतीय सेना में 'अहीर रेजिमेंट' के गठन की मांग के समर्थन में बुधवार को खेड़की दौला टोल प्लाजा से हीरो होंडा चौक तक प्रस्तावित मार्च के कारण दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर यातायात बाधित हो सकता है। गुरुग्राम पुलिस ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है।

बयान में कहा गया है कि राजमार्ग खंड को यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा।

इसके अलावा, सार्वजनिक असुविधा को कम करने के लिए विभिन्न यातायात प्रतिबंधों और डायवर्जन की योजना बनाई गई है।

बयान के अनुसार, जयपुर से यात्रियों को खेरकी दौला टोल (गिवो कट) से ठीक पहले दक्षिणी पेरिफेरल रोड (एसपीआर) के लिए निर्देशित किया जाएगा और सोहना रोड के माध्यम से अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच सकते हैं।

दिल्ली से वाहनों के आवागमन को गोल्फ कोर्स रोड और सोहना रोड के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी गई है।

हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक और पटौदी रोड की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

बयान में बताया गया, "सभी भारी/माल वाहन, सड़क खंड पूरे दिन के लिए बंद रहेगा। जयपुर से सभी भारी/माल वाहनों को कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) को पंचगांव से दिल्ली और फरीदाबाद जाने के लिए लेने की सलाह दी जाती है। साथ ही, दिल्ली से , सभी भारी/माल वाहनों को सोहना रोड और केएमपी लेने की सलाह दी जाती है।"

गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी (यातायात) रविंदर सिंह तोमर ने कहा, "सभी प्रमुख बिंदुओं पर वाहनों को डायवर्ट करने के लिए कई ट्रैफिक कर्मियों को तैनात किया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Caution: Traffic will be disrupted on Delhi-Jaipur Expressway on Wednesday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: beware, delhi-jaipur expressway, wednesday, traffic will be disrupted, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved