गुरुग्राम। हरियाणा माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल ने गुरुग्राम के सेक्टर-37 में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि 8 दिसंबर को हरियाणा के पीडब्ल्यूडी, बीएंडआर और जन स्वास्थ्य मंत्री रणवीर सिंह गंगवा के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम नेकी राम फार्म, सेक्टर-5 रेलवे रोड के पास चिंतपूर्णी मंदिर के नजदीक होगा।ईश्वर सिंह ने बताया कि इस आयोजन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर मंत्री गंगवा का सम्मान करेंगे। इस अवसर पर प्रजापति समाज अपनी समस्याओं और सुझावों को मंत्री के सामने रखेगा।समाज की ओर से मिट्टी के बर्तनों की कला को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने के लिए विशेष प्रयास करने की मांग भी की जाएगी। ईश्वर सिंह ने कहा कि यह आयोजन न केवल मंत्री गंगवा के सम्मान का प्रतीक होगा, बल्कि प्रजापति समाज के लिए नई उम्मीदें और संभावनाएं भी लेकर आएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
सैफ अली खान पर हमला : जांच के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन
बतौर राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी संबोधन, दी सलाह- हमेशा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहिए
Daily Horoscope