• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डिजिटल स्वास्थ्य सेवा का उपयोग करने में 52 फीसदी युवाओं की रुचि

52 percent of youth interested in using digital healthcare - Gurugram News in Hindi

गुरुग्राम। नि:शुल्क ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श, प्रिवेंटिव हेल्थकेयर पैकेज और डॉक्टर एवं डायग्नोस्टिक लैब में अपॉइंटमेंट के लिए कैशलेस सेवाएं प्रदान करने वाला मंच डॉकप्राइम डॉट कॉम पर आने वाले यूनिक विजिटर्स का सबसे बड़ा वर्ग 18-25 तथा 25-30 आयु के युवाओं और डिजिटल माध्यमों पर अधिक समय बिताने वाले लोगों का है, जिनकी संख्या 52 प्रतिशत है। डॉकप्राइम डॉट कॉम ने एक बयान में कहा कि विजिटर ट्रैफिक के विश्लेषण से कुछ दिलचस्प परिणाम सामने आए हैं। डिजिटल स्वास्थ्य सेवा लेने के मामले में पुरुषों और महिलाओं की लगभग बराबर हिस्सेदारी रही है, जिसमें करीब 53 प्रतिशत पुरुषों और 47 प्रतिशत महिलाओं ने इस वेबसाइट का उपयोग किया।

ईटेकएसेज मार्केटिंग एंड कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड ('पॉलिसीबाजार ग्रुप') का हेल्थकेयर उपक्रम डॉकप्राइम डॉट कॉम ने प्रति माह 10 लाख यूनिक विजिटर्स का पड़ाव हासिल कर लिया है। डॉकप्राइम की सेवाएं शुरू 6 महीने पहले शुरू की गई थी।

विजिटर ट्रैफिक के विश्लेषण के अनुसार, डॉकप्राइम पर आने वाले यूनिक विजिटर्स का सबसे बड़ा वर्ग 18-25 तथा 25-30 आयु के युवाओं और डिजिटल माध्यमों पर अधिक समय बिताने वाले लोगों का है, जिनकी संख्या 52 प्रतिशत है। इससे यह साबित होता है कि यह प्लेटफॉर्म एक बड़ी आबादी की अधूरी जरूरतों को पूरा करता है। वहीं, इसके 17 प्रतिशत यूजर्स 30-40 वर्ष की आयु वाले लोग हैं। आश्चर्य की बात यह है कि 40 वर्ष और इससे अधिक उम्र वाले ऐसे लोग जो इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल नहीं करते, वो भी अब ऑनलाइन जाकर एक डॉक्टर से परामर्श लेना पंसद करने लगे हैं।

विश्लेषण के अनुसार 40 प्रतिशत विजिटर ट्रैफिक नई दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई जैसे श्रेणी-1 शहरों से आया है, वहीं पुणे, लखनऊ, पटना और जयपुर जैसे श्रेणी-2 शहरों से 15 प्रतिशत का विजिटर ट्रैफिक प्राप्त हुआ। इससे यह संकेत मिलता है कि छोटे शहरों में रहने वाले आम लोगों के बीच डिजिटल सेवाओं का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है।

डॉकप्राइम डॉट कॉम के सीईओ आशीष गुप्ता ने कहा, "भारत में जिस तरह लोग बीमारियों का इलाज कराते हैं, उसमें सुधार की तत्काल आवश्यकता है। हम यह मानते हैं कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए इसकी आसान उपलब्धता और कम कीमत सबसे अहम पहलू होंगे।"

वर्तमान में डॉकप्राइम डॉट कॉम 25000 डॉक्टरों और 5000 डायग्नॉस्टिक लैब्स के साथ जुड़ चुका है और इसका लक्ष्य देश के 100 से अधिक शहरों के 1,00,000 डॉक्टरों और 20,000 लैब्स तक अपना नेटवर्क विस्तार करना है। वर्तमान में देश के 34 शहरों में स्थित डॉक्टरों और लैब्स से अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है।

-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-52 percent of youth interested in using digital healthcare
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: digital health service, 52%, youth interest, free online medical counseling, gurugram news, haryana news, डिजिटल स्वास्थ्य सेवा, 52 फीसदी, युवाओं की रुचि, निशुल्क ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved