गुरुग्राम । गुरुग्राम पुलिस ने 2 ड्रग पेडलर्स को 7 किलोग्राम मारिजुआना के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल आरोपी प्रतिबंधित सामान के ट्रांसपोर्टेशन में करता था। आरोपियों को क्राइम ब्रांच की एक यूनिट ने गुरुग्राम के दुंदेहेड़ा गांव के पास राम चौक से एक टिप मिलने के बाद गिरफ्तार किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने कहा कि गुरुग्राम के दुंदेहेड़ा गांव का रामभगत सिंह उर्फ गोली और उत्तर प्रदेश के बदायूं का राहुल कुमार उर्फ आरके रंगे हाथों पकड़ा गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा भी कर दिया है कि उन्होंने ओडिशा के भुवनेश्वर से 3,000 रुपये प्रति किलोग्राम में ये नशीले पदार्थ लिए और फिर उसके छोटे पैकेट बनाकर 14,000 रुपये में शहर में बेचे।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
--आईएएनएस
ISRO ने ब्रिटिश कंपनी के 36 उपग्रहों को ले जाने वाला भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट किया लॉन्च, देखें तस्वीरें...
साप्ताहिक कॉलमः दीवारों के कान
धारा 144 के बावजूद कांग्रेस राजघाट पर करेगी सत्याग्रह
Daily Horoscope