गुरुग्राम। सीमा सुरक्षा बल की सतर्कता टीम ने बीएसएफ भर्ती परीक्षा के दौरान कथित तौर पर अनुचित साधनों का सहारा लेने वाले पांच उम्मीदवारों को पकड़ा है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। परीक्षा के दौरान चार परीक्षार्थी मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए पकड़े गए, जबकि पांचवां उम्मीदवार एक मूल उम्मीदवार की ओर से परीक्षा में शामिल हुआ था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भोंडसी थाना पुलिस ने सोमवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, बीएसएफ में सिपाही के पद पर भर्ती के लिए बल ने रविवार को सोहना के आरबीएसएम पब्लिक स्कूल में लिखित परीक्षा का आयोजन किया था।
जांच के दौरान बीएसएफ की विजिलेंस टीम ने पाया कि कुछ अभ्यर्थी सेलफोन का इस्तेमाल कर रहे थे।
यह पाया गया कि पंकज नाम का एक उम्मीदवार मनोज कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। (आईएएनएस)
बिहार में RLJP नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों का हंगामा
महाकाल नगरी में मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग से बलात्कार, अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर छोड़ा
मुंबई : नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
Daily Horoscope