गुड़गांव।
राजस्थान के भरतपुर से दस दिन पहले सोहना आई एक महिला को तीन लोगों ने
अगवा कर उसके साथ कार में गैंग रेप किया। वारदात के बाद ये लोग महिला को
रात को चलती कार से ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके में फैंक गए। मंगलवार
सवेरे लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद महिला को मेडिकल के
लिए अस्पताल ले जाया गया। उसके बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
कर दी है।आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आऱोपियों की तलाश
की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक, सोहना की रहने वाली 35 साल की
पीड़िता को तीन लोगों ने कार से सोमवार रात 8 बजे किडनैप किया। इसके बाद
आरोपी, महिला को रातभर सोहना की सड़कों पर घुमाते रहे और गैंगरेप किया। इसके
बाद उसे कासना इलाके में लाकर फेंक दिया।
- मंगलवार की सुबह लोगों की
नजर पीड़िता पर पड़ी और पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची यूपी पुलिस ने
महिला की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज की है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराने
के बाद संबंधित कानूनी कार्रवाई कर पुलिस उसे सोहना ले गई।
क्या कहना है पुलिस का?
पुलिस
के मुताबिक, पीड़ित महिला की मेडिकल जांच कराई जा रही है। आरोपियों के
खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। वारदात हरियाणा के सोहना में हुई है,
इसलिए लोकल पुलिस से कॉन्टैक्ट करके उसे जांच सौंपी जाएगी। घटना के बाद से
आरोपी फरार है। उनकी तलाश की जा रही है।
रॉयल्टी नाका कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने वाला 10,000 का इनामी गोगा गिरफ्तार
विदेश भेजने के नाम पर ठगी : दो मामलों में एफआईआर दर्ज, लाखों की चपत
पुलिस का खुलासा: ₹25,000 का इनामी नासिर मेव गिरफ्तार, इंटरस्टेट ठगी गिरोह का भंडाफोड़
Daily Horoscope