• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आयुष्मान भव के तहत बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के स्वास्थ्य की होगी देखभाल : देवेंद्र सिंह

Under Ayushman Bhava, health care will be taken from children to the elderly: Devendra Singh - Fatehabad News in Hindi

टोहाना। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि आम जन मानस के स्वास्थ्य की पूर्ण जांच के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में 17 सितम्बर से दो अक्तूबर 2023 तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वच्छता, पौधारोपण, रक्तदान शिविर, अंगदान शपथ कार्यक्रम किए जाएंगे। पंचायत मंत्री टोहाना स्थित नागरिक अस्पताल में आयोजित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा किए गए राष्ट्रव्यापी 'आयुष्मान भव' अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख रहे थे। कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह बबली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 सितम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 आयुष्मान भव विशेष अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लगभग चार माह तक चलने वाले इस अभियान से हर घर तक पहुंच कर सभी लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में शामिल किया जाएगा। इस अभियान के तहत आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान सभाएं, आयुष्मान मेले और बच्चों की स्क्रीनिंग सहित सात मुख्य स्वास्थ्य विषयों पर विभाग के पदाधिकारी नागरिकों तक पहुंच बनाएंगे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आयुष्मान आपके द्वार के तहत गांव, खण्ड व जिला स्तर पर आयुष्मान भारत चिरायु स्कीम के तहत एक लाख 80 हजार रुपये तक आय वाले परिवारों के निशुल्क तथा तीन लाख तक की आय वाले परिवारों से 15 सौ रुपये प्रति परिवार प्रति वर्ष लेकर लगभग 8 लाख नागरिकों के स्वास्थ्य कार्ड बनाएं जायेंगे।
उन्होंने कहा कि 'आयुष्मान भव' कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों को शामिल तक को शामिल कर सेवाओं का लाभ दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ही आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण भी किया जाएगा। जिसके तहत आयुष्मान सभाओं के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Under Ayushman Bhava, health care will be taken from children to the elderly: Devendra Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tohana, development and panchayat minister, devendra singh babli, seva pakhwada, health department, awareness campaign, cleanliness, tree plantation, blood donation camps, organ donation oath programs, health centres, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, fatehabad news, fatehabad news in hindi, real time fatehabad city news, real time news, fatehabad news khas khabar, fatehabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved