फतेहाबाद। बीते दिन शक्ति नगर में एक बालक से कुकर्म करने के आरोपी युवकों
के पिता पर आज कोर्ट के बाहर पीड़ित बच्चे के परिवार के लोगों ने ईंटों से
हमलाकर दिया। घटना में व्यक्ति घायल हो गया, जिस पर उसे अस्पताल ले जाया
गया, वहीं हमला करने के कुछ युवकों को हुडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया
है।
जानकारी के अनुसार 3 वर्षीय बालक के साथ कुकर्म करने के आरोपी दो
भाइयों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष आज एएसपी से मिलने लघु
सचिवालय पहुंचे और आश्वासन मिलने पर वे बाहर आ रहे थे। वहीं इस दौरान
आरोपियों का पिता चंद्रभान किसी मामले में पेशी पर कोर्ट की तरफ जा रहा था,
जिसे बालक के मामा सुनील ने देख लिया। इस पर सुनील अपने साथियों सहित उसे
पकडऩे के लिए पीछे भागने लगा। बताया जा रहा है उक्त लोगों को देखकर
चंद्रभान भी वहां से भागने लगा तो वह खंभे से टकराकर गिर गया और छोले भटूरे
की रेहड़ी के पास जाकर उक्त लोगों ने वहां पड़ी इंटें और थालियां उठाकर
चंद्रभान की तरफ फेंकनी शुरू कर दी। इस घटना में चंद्रभान घायल हो गया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया तो दो-तीन
युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
वही इस पूरे
मामले से पुलिस पल्ला झाडती नजर आ रही है। पुलिस कर्मियों के द्वारा पिडित
व्यक्ति को अस्पताल मे दाखिल करवाया गया लेकिन जब इस मामले मे शहर थाना
प्रभारी सुरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होने इस तरह के किसी भी मामले
की जानकारी नही होने की बात कही।
मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, सरकार खुद संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही
राजस्थान के सीएम सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की तबीयत बिगड़ी, जयपुर रेफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे उसे हमारा पूरा समर्थन है: एकनाथ शिंदे
Daily Horoscope