• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अस्थाई कर्मचारियों को हटाने का विरोध, उपायुक् त को सौंपा ज्ञापन

Opposition to remove temporary employees, memorandum submitted to deputy commissioner - Fatehabad News in Hindi

फतेहाबाद। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की फतेहाबाद डिविजन से 10 अस्थाई कर्मचारियों को नौकरी से हटाने के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने मंगलवार को ऑल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में सैंकड़ों बिजली कर्मचारियों ने भाग लिया। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान अमित शर्मा ने की।
मिडिया से बातचीत में यूनिट प्रधान अमित शर्मा ने बताया कि सरकार व निगम प्रशासन के साथ बैठक में बार-बार कर्मचारियों की जायज मांगों को उठाया गया। इनमें बिजली निगमों से हटाए गए अस्थाई कर्मचारियों को वापस लेना, समान काम-समान वेतन लागू करने, अस्थाई कर्मचारियों की बढ़े हुए वेतन की बकाया राशि देने, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन में बगैर बदलाव किए लागू करना जैसी मांगे शामिल है। बिजली निगम कर्मचारियों की मांगों को अनसुना करके निजीकरण, ठेकाप्रथा, आऊटसोर्सिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके चलते स्थाई रोजगार में भारी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि विभाग में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों को कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है। इसके चलते विभाग में पिछले कुछ समय में सैंकड़ों कर्मचारी लाइनों पर काम करते समय शहीद हो गए हैं या अपंग हो गए हैं। इन कर्मचारियों को अच्छी सुविधाएं देने की बजाय निगम प्रशासन इनको नौकरी से हटाने की साजिश रच रहा है। निगम के आला अधिकारियों की बंदरबाट में अस्थाई कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है, जिसको यूनियन किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते निगम प्रशासन ने कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आने वाले समय में यूनियन आंदोलन को ओर तेज करेगी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Opposition to remove temporary employees, memorandum submitted to deputy commissioner
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: opposition, to, remove, temporary employees, memorandum, submitted, to deputy commissioner, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, fatehabad news, fatehabad news in hindi, real time fatehabad city news, real time news, fatehabad news khas khabar, fatehabad news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved