फतेहाबाद। जिले के
गांव इंदाछुई में बुधावार को होने जा रहे 9वीं कक्षा की एक नाबालिग युवती के विवाह
को प्रशासनिक टीम ने रुकवा दिया। टीम ने युवती के परिजनों से युवती के
बालिग होने तक दोबारा ऐसा प्रयास न करने बारे लिखित में लिया है।वहीं वर
पक्ष के लोगों को भी फोन कर बारात न लाने के बारे में सूचित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार रतिया क्षेत्र की एक 15 वर्षीय बालिका का विवाह इंदाछुई
में उसके ननिहाल में बुधवार को होना था और पंजाब से बारात आनी थी। इस बारे में
सूचना मिलने पर बाल विवाह निषेध अधिकारी रेखा अग्रवाल अपनी टीम सहित मौके
पर पहुंची और वर पक्ष के लोगों को फोन कर बारात न लाने के लिए कह दिया और
वधू पक्ष को भी आगे से ऐसा कदम न उठाने बारे लिखवा लिया और चेतावनी देकर
छोड़ दिया। टीम में भावना कांस्टेबल, राजकमुमार एएसआई, टोहाना सदर पुलिस से
कर्म सिंह मौजूद थे।
केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर बढ़ाई, सुकन्या समृद्धि योजना में सबसे ज्यादा
यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत
ठग सुकेश ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, चैट का ट्रेलर आने वाले हफ्ते में दिखाने का वादा किया
Daily Horoscope