फतेहाबाद। राष्ट्रीय
मतदाता दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में आयोजित कार्यक्रम
की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरदीप सिंह
ने कहा कि युवा जागरूक बने, अपने वोट बनवाएं। इसके साथ-साथ शत-प्रतिशत
मतदान भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र दुनियां का
श्रेष्ठ लोकतंत्र है और जागरूक युवा ही देश को शक्तिशाली बना सकता है।
उन्होंने कहा कि जनतंत्र प्रणाली में भारत देश को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए
अन्य देश भी अनुसरण करते है। उपायुक्त ने कहा कि हाईटेक सिस्टम व इंटरनेट
की मदद से मतदाता त्रुटियों को दूर करवा सकते है तथा नये वोट बनवाने व वोट
कटवाने सहित अन्य सुविधाएं भी प्राप्त कर सकता है। देश में आगे आने वाले
समय में सारा सिस्टम ऑनलाईन होगा, जिससे घर बैठे मतदाता वोट डाल सकेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने
कहा कि आज भारत निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस है। हमारे संवैधानिक
गणतंत्र बनने से ठीक एक दिन पूर्व 25 जनवरी 1950 को स्थापित निर्वाचन आयोग
एक सुप्रतिष्ठित संस्थान है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस नागरिकों के मताधिकार
को समर्पित है। इस अवसर उपायुक्त ने अभी तक अपना पंजीकरण न करवाने वाले
नागरिकों से अपना पंजीकरण करवाने का भी आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि
निर्वाचन आयोग स्वतंत्र भारत के लिए निष्पक्ष एवं विश्वसनीय चुनाव करवाने के
लिए पूर्ण रूप से समर्पित है, परन्तु यह तभी संभव है जब अधिक से अधिक लोग
निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेंगे। उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची वर्ष
2018 का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी को कर दिया गया था तथा जिला में इस समय कुल
652390 मतदाता है, जिनमें से 344335 पुरूष व 308055 महिलाएं है। हरियाणा
का ईपीआर 594 है जबकि जिला का ईपीआर 627 है।
राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा 'अयोग्य सांसद'
साप्ताहिक कॉलमः दीवारों के कान
धारा 144 के बावजूद कांग्रेस राजघाट पर करेगी सत्याग्रह, देखें तस्वीरें...
Daily Horoscope