• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिला परिषद अध्यक्ष एवं पार्षद तय करेंगे कितनी राशि किस मद में करनी है खर्च

Haryana Government made another important decision in strengthening Panchayati Raj institutions - Fatehabad News in Hindi

फतेहाबाद। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं टोहाना के विधायक सुभाष बराला ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत बनाने की कड़ी में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सरकार की ओर से जारी किए गए बजट के संबंध में जिला परिषद के अध्यक्ष एवं पार्षद हाउस में फैसला लेकर स्वयं यह तय करेंगे कि किस मद में कितनी राशि खर्च की जाएगी।

बराला शनिवार को भूना रोड़ स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में जिला परिषद प्रतिनिधियों की बैठक लेने के बाद आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इससे पहले सरकार की तरफ से ही निर्धारित किए गए अलग-अलग मदों में बजट की राशि डाल दी जाती थी और जिस मद में जितना बजट दिया जाता था, जिला परिषद की तरफ से केवल उतने ही बजट का व्यय किया जाता था। अब जिला परिषद के प्रतिनिधि जारी किए गए कुल बजट को लेकर स्वयं यह निर्णय ले सकेंगे कि किस मद में कितना बजट खर्च किया जाए। यह व्यवस्था मई माह से आरंभ हो जाएगी।

बराला ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने गठन के बाद से ही पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत बनाने की दिशा में अनेक कदम उठाए है। उन्होंने कहा कि आज जिला परिषद प्रतिनिधियों की बैठक में भी कई प्रकार के सुझाव निकलकर सामने आए है, जिन्हें लागू करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। फतेहाबाद मे बराला को लेकर कुछ कार्यकर्ताओ के द्वार लगातार किए जा रहे विरोध और भ्रष्टाचार के आरोपो को लेकर पूछ सवाल पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि संगठन के हिसाब से यह पार्टी दुनिया की सबसे पार्टी है। इस पार्टी में व्यक्तिगत तौर पर किसी की मनमानी नहीं चलती और यहा मिलजुलकर ही सामूहिक फैसले लिए जाते हैं। बराला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा एक-हरियाणवी एक और सबका साथ-सबका विकास का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होaने कहा कि स्थानीय स्तर पर गलत ब्यानबाजी को लेकर जो भी अनुशासनात्म कारवाई बनती होगी उस पर भी विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि फतेके रतिया और भट्टू मे कई बीजेपी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों के द्वारा बराला पर भ्रष्टाचार और मनमानी के आरोप लगाए गए थे और उनका खुला विरोध भी किया गया था।

एसवाईएल पर पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इस विषय पर सब कुछ हरियाणा के पक्ष में हैं और जल्द ही एसवाईएल के निर्माण कार्य के संबंध में ठोस निर्णय होगा। इस संबंध में 20 अप्रैल को अधिकारी स्तर की वार्ता भी हो चुकी है। फतेहाबाद के विधायक की ओर से लाल बती को लेकर की गई टिप्पणी और संसदीय सचिव को हटाने के सवाल बराला ने कहा कि पहले विधायक अपनी पार्टी के पिछले कामो को देखे उसके बाद बीजेपी पर सवाल उठाए।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana Government made another important decision in strengthening Panchayati Raj institutions
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, government, important decision, strengthening, panchayati raj institutions, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, fatehabad news, fatehabad news in hindi, real time fatehabad city news, real time news, fatehabad news khas khabar, fatehabad news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved