• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दुकानदारों से नित नए तरीकों से हो रही ठगी, पर्स से 17 हजार निकाले

Shoppers get stuck in new ways, 17,000 takers from purse - Fatehabad News in Hindi

फतेहाबाद। शहर में इन दिनों दुकानदारों के साथ नित नए तरीकों से ठगी की जा रही है। कभी दुकानदारों के पर्स निकलवा कर पर्स तो कभी कपड़े उतरवा कर सामान ले जाते हैं।
धार्मिक स्थल पर सामान ले जाने का नाम लेकर दुकानदार को ठगने का मामला सामने आया है। दुकानदार से सामान लेने आए ग्राहक ने चमडे के सामान से परहेज का बहाना बनाकर दुकानदार का पर्स साइड में रखवाया है। इसके बाद पर्स से 17 हजार चुराकर हुआ फरार हो गया। इससे पहले फतेहाबाद में इससे पहले जैन साध्वियों का नाम लेकर दो दुकानदारों को ठगने का मामला आ चुका है। इन वारदातो में आरोपी हेलमेट पहने हुए था।
फतेहाबाद मे कुछ महीने पहले हिसार रोड और लाजपत चौक में हुई ठगी की अजीबोगरीब वारदात के बाद आज फिर भट्टू रोड पर उसी प्रकार का मामला सामने आया है। भट्टू रोड पर हैफेड के डिपो पर आए एक व्यक्ति ने चमड़े की चीजों से परहेज का बहाना बनाकर वहां बैठे व्यक्ति का पर्स निकलवाया और पर्स लेकर चंपत हो गया। बताया जा रहा है पर्स में 17 हजार रुपये की नगदी थी।

हैफेड सेल डिपो में कार्यरत सेवा सिंह ने बताया कि एक अज्ञात युवक आया और चीनी, चाय आदि लेने की बात कहकर बोला कि हाथ धोकर और चमड़े की चीजें दूर करके ही सामान दे। युवक ने बताया कि यह सामान उसे धार्मिक स्थल पर ले जाने है, जिसके कारण उसे चमडे की चीजो से परहेज है। युवक के कहने पर उसने चमड़े का पर्स साइड में रखकर सामान लेने चला गया। जब वह सामान ला रहा था तो युवक वहां से चंपत हो गया और उसका पर्स भी ले गया, जिसमें 17 हजार रुपये की नगदी थी। इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस छानबीन कर रही है।

गौरतलब है कि कई माह पहले हिसार रोड पर भी इसी प्रकार जैन मुनि के लिए सामान लेने की बात कहकर एक युवक ने दुकानदार से कपड़े उतरवाए और हजारों रुपये ले उड़ा था। वहीं इस घटना के कुछ ही समय बाद लाजपत चौक में भी एक युवक ने सब्जी विक्रेता को इसी प्रकार झांसे में लेकर हजारों रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। जिसका आज तके पता नही चल सका है। आरोपी युवक तीनो ही वारदातो मे अपने चेहरे से हेलमेट नही उतारता।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Shoppers get stuck in new ways, 17,000 takers from purse
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, news, fethabad, shoppers, get, stuck, new ways, 17, 000, takers, purse, crime news in hindi, crime news, fatehabad news, fatehabad news in hindi, real time fatehabad city news, real time news, fatehabad news khas khabar, fatehabad news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved