फतेहाबाद। बेटे को चोरी करने से रोकने की एक बेटे ने बुजुर्ग माता पिता को एेसी सजा दी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। दोनों
पीड़ितों का इलाज फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल मे चल रहा है।
बुजुर्ग दंपति
की लाठी और डंडो से पिटाई की गई है। फिलहाल दंपति के द्वारा मामले की
शिकायत पुलिस को दे दी गई है। पुलिस की ओर से मामले मे बयान दर्ज करके
कारवाई करने की बात कही जा रही है। घायल हुए दंपति हुक्म चंद और वीरो बाई
ने बताया कि उनका लडका चोरी चकारी करता है। इसको लेकर वह पहले भी कई
बार उसे मना कर चुके है लेकिन वह उनकी नही सुनता उन्होंने बताया कि आज
सुबह भी उनके द्वारा उन्हे चोरी करने से मना किया गया। जिससे उनका लडका
हरबंस और पुत्रवधु मनजीत कौर भडक गई और लाठी और डंडो से उनकी पिटाई करने
लगे। जिसके बाद पडोसियों ने बीच बचाव करके उन्हे छुडवाया और अस्पताल मे
भर्ती करवाया है।
जमशेदपुर में अपहरण के बाद युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
बारात में युवक की देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या करने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार
नीमच में समुदाय विशेष के शक में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या करने वाला गिरफ्तार
Daily Horoscope