फतेहाबाद। फतेहाबाद के स्वामी नगर से दो दिन पहले लापता बुजुर्ग रामदिता का शव मिनी बाईपास के किनारे झाड़ियों में मिला। शव की दोनों टांगें गायब हैं और चेहरे पर चोटों के निशान हैं। परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बुजुर्ग रामदिता पेंशन निकालने बैंक गए थे और लौटते समय लापता हो गए थे। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की। उन्होंने स्वयं सीसीटीवी की मदद से शव का पता लगाया। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया है। डीएसपी जयपाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मृतक के पोते उत्सव ने बताया कि दो दिन पहले उसके दादा रामदिता पेंशन निकालने के लिए बीघड़ रोड स्थित महाराष्ट्र बैंक में गए थे, उसके बाद वह वापस नहीं लौटे, तो उनकी तलाश शुरू की गई। जब उनका कहीं कुछ पता नहीं चला, तब पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन पुलिस ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा और कार्रवाई नहीं की। अगले दिन पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन जांच पड़ताल नहीं की।
इसके बाद उत्सव ने अपने दोस्तों और परिजनों के साथ मिलकर महाराष्ट्र बैंक से लेकर स्वामी नगर तक के सीसीटीवी खंगाले। इस दौरान एक फुटेज में वह अपने दादा को गलियों में जाते हुए देखा। इसके बाद उस दिशा में जब तलाश की गई तो कॉलोनी के पीछे झाड़ियां से दुर्गंध महसूस हुई, जहां उसके दादा का शव पड़ा था और उनकी दोनों टांगें गायब थी, मुंह भी क्षत विक्षत था।
इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। उत्सव का कहना है कि पुलिस अगर सही समय पर खोजबीन करती तो उसके दादा सही हालत में मिल सकते थे। घटना की जांच करने डीएसपी जयपाल मौके पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों का गुस्सा और ज्यादा हो गया। परिजनों ने शव लेने और अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।
डीएसपी जयपाल का कहना है कि लापता होने के बाद पुलिस ने तुरंत गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कर ली थी। अब आज शव मिला है। शव क्षत विक्षत है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
--आईएएनएस
प्रेम संबंध में आई दरारः महिला दूसरे प्रेमी के साथ चाह रही थी जाना, पहले प्रेमी ने की निर्मम हत्या
बाबा सिद्दीकी हत्याकांडः यूपी के बहराइच से दो युवकों का सामने आया नाम, एक माह पहले पुणे गए थे युवक
विद्युत ट्रांसफार्मरों से कॉपर वाइंडिंग, आयल व नट बोल्ट की चोरी की वारदातों का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
Daily Horoscope