फरीदाबाद। फरीदाबाद की एनआईटी विधानसभा में आयोजित सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना को रामदरबार देकर सम्मानित किया। सभा के दौरान योगी ने जयश्रीराम के नारों की गूंज के बीच अपना संबोधन दिया, जहां उन्होंने रामलला की धरती से आकर फरीदाबाद की जनता से जुड़ने की बात कही।
अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राममंदिर के संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि हिंदुओं और सिखों ने मंदिर निर्माण के लिए 76 बड़ी लड़ाइयां लड़ीं और लाखों बलिदान दिए। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने विवाद खड़ा करके राममंदिर निर्माण को रोकने की कोशिश की, लेकिन जो काम 65 साल में कांग्रेस नहीं कर पाई, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
योगी ने कहा कि देश की सभी समस्याएं, चाहे वह विभाजन की त्रासदी हो या आतंकवाद, कांग्रेस की देन हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि अब स्थिति यह है कि मौलवी भी उन्हें राम-राम कहते हैं। योगी ने भविष्यवाणी की कि अगर भाजपा मजबूत होती रही, तो एक दिन "हरे रामा, हरे कृष्णा" की आवाजें पूरे देश में सुनाई देंगी।
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि पिछले साढ़े सात वर्षों में उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ, और जो दंगाई थे, वे अब या तो जेल में हैं या जहन्नुम की यात्रा पर। उन्होंने भाजपा की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पार्टी बिना भेदभाव के सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाती है।
उन्होंने कांग्रेस की क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कांग्रेस कभी राममंदिर का निर्माण करवा पाती या क्या कांग्रेस राज में अनुच्छेद 370 समाप्त हो पाता? इसके साथ ही, उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस के शासनकाल की आलोचना करते हुए कहा कि उस दौरान खनन माफिया और भूमाफिया सक्रिय थे, जबकि भाजपा ने राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।
योगी ने राष्ट्रीय एकता और विकास के लिए भाजपा को मजबूत करने का आह्वान किया और एनआईटी से भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना और बड़खल से धनेश अदलखा को सुरक्षा और सम्मान के लिए जिताने की अपील की। सभा के अंत में लोगों ने हाथ खड़े कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में नारे लगाए, और योगी-योगी के जयकारों के साथ सभा का समापन हुआ।
VN Buildtech को झटकाः रेरा के आदेश पर भी 30 ग्राहकों को नहीं लौटाया पैसा, अब जिला कलेक्टर करेंगे रिकवरी
छठ घाट पहुंचे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, छठी मईया का लिया आशीर्वाद
शाहरुख खान धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने फैजान से पूछताछ की, कहीं नहीं ले जाया गया: सीएसपी अजय कुमार
Daily Horoscope