• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्लॉट और फ्लैट देने के नाम पर हजारों लोगों से WTC बिल्डर ने किया करोड़ों रुपए का फ्रॉड

WTC builder defrauded thousands of people of crores of rupees in the name of giving plots and flats - Faridabad News in Hindi

फरीदाबाद। एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों लोगों की ठगी का मामला सामने आया है। wtc यानी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नाम की कंपनी पर हजारों लोगों ने धोखाधड़ी कर उनके रूपए हजम करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी के चलते शनिवार को सैंकडों की संख्या में लोगों ने इखट्ठे होकर कंपनी के अजरौंदा स्तिथ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया और अपने जमा रूपए वापस देने की मांग की। लोगों का आरोप है कि प्लॉट और फ्लैट देने के नाम पर उनसे पैसे ले लिए गए। लेकिन, कई साल बीत जाने पर भी ना तो उन्हें प्लाट मिले और ना ही फ्लैट। जब कंपनी के अधिकारीयों से बात की गई तो उन्होंने रूपए लौटाने की एवज में बतौर चेक सभी को दे दिए। सभी के चेक भी बाउंस हो गए। अब उन्होंने पुलिस और सरकार से उनके साथ हुए धोखे को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनके रूपए लौटाने की गुहार लगाईं है।
फरीदाबाद के अजरौंदा मेट्रो स्टेशन के साथ बने एक निजी बिल्डर के कार्यालय पर आज सैंकडों की संख्या में लोगों ने इखट्ठे होकर धरना प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाए हैं कि कई साल बीत जाने के बाद भी wtc यानि वर्ल्ड ट्रेड सेण्टर नाम की कंपनी ने उनको ना तो प्लॉट, फ्लैट दिए और ना ही उनके द्वारा जमा की गई रकम वो लौटा रहे हैं, रकम लौटाने की एवज में बिल्डर ने उनको चेक दिए थे वो भी बाउंस हो चुके हैं।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाए हैं कि जिस जगह पर उनको प्लाट और फ्लैट देने की बात की जा रही थी अब नॉएडा की भूटानी कंपनी के साथ मिलकर दोबारा महंगे दामों में बेचने की तैयारी शुरू कर दी है, उनको 20 से 22 हजार रूपए प्रति वर्ग गज में जगह देने की बात हुई थी लेकिन अब दूसरे बिल्डर के साथ मिलकर 50 से 60 हजार में जगह दूसरे लोगों को देने की तयारी हो चुकी है।
लोगों ने बताया कि अब उनकी सरकार और प्रशाशन से अपील है की सम्बंधित दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी दी हुई रकम उनको वापस दिलवाई जाए। लोगों ने बताया कि उनको बाद में पता चला कि कंपनी जो हरियाणा सरकार द्वारा संचालित दीन दयाल आवास योजना के तहत उनको सस्ते में प्लॉट और फ्लैट देने की बात कह रही थी उनके पास उसकी परमिसन ही नहीं थी। उनके पास harera का लाइसेंस भी नहीं है।
इसी बात की जब उनको पता चला तो उन्होंने कंपनी से अपनी रकम मांगनी शुरू की। उनके साथ साथ फरीदाबाद के लगभग 2500 लोगों के साथ इसी तरह का फ्रॉड किया गया है जो कि लगभग 500 से 600 करोड़ रूपए बनते हैं।
लोगो ने बताया कि इसी तरह का फ्रॉड इस कंपनी ने नोएडा में भी किया है जो लगभग 15000 लोगों के साथ किया है। जिसकी रकम लगभग 5000 करोड़ रूपए बनती है। अब सरकार और पुलिस प्रशाशन से उन्होंने गुहार लगाई है कि उनको ऐसे लोगो से निजात दिलाई जाए और उनकी रकम वापस दिलवाई जाए, जिस बाबत उन्होंने पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत दे दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-WTC builder defrauded thousands of people of crores of rupees in the name of giving plots and flats
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: faridabad fraud, wtc scam, world trade center fraud, \r\nreal estate scam, builder fraud, ajronda protest, investor embezzlement, real estate fraud india, property scam faridabad, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, faridabad news, faridabad news in hindi, real time faridabad city news, real time news, faridabad news khas khabar, faridabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved