फरीदाबाद,। हरियाणा में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और सोनिया अग्रवाल और उनके कार के ड्राइवर कुलबीर को शनिवार को राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस पर हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि दुख की बात है कि महिला आयोग में इस तरह की बात सामने आई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "यह वाकई बहुत दुखद है। मैं कल अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में थी, जब मुझे अचानक कॉल्स आने लगीं और मुझे इस मामले के बारे में पता चला। मुझे अफसोस है कि पिछले तीन सालों से हम महिला आयोग को एक बच्चे की तरह पालन-पोषण कर रहे थे, उसे मजबूत बना रहे थे और हर बेटी की आवाज को सुनने की कोशिश कर रहे थे। अचानक मुझे यह सुनने को मिला। यह वाकई दुखद है, लेकिन अगर एंटी करप्शन ने इस मामले को लिया है और उसमें कुछ निकला है, तो हमें यह मानना पड़ेगा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति शून्य प्रतिशत सहिष्णुता रखती है। भ्रष्टाचार के लिए कोई सहिष्णुता नहीं होगी। हम खुद इसे लेकर बहुत सख्त हैं। अगर ऐसा कुछ हुआ है तो यह शर्मनाक है, एंटी करप्शन की टीम जो कार्रवाई कर रही है, उसका हमें इंतजार करना चाहिए।
उन्होंने कहा, "हमने पिछले तीन वर्षों में प्रयास किया है कि हर एक मामले को सुना जाए। आज तक 12,500 से ज्यादा मामलों को सुना गया है और हमारे पास एक भी लंबित मामला नहीं है। हर रोज नए मामलों का सामना करना पड़ा। हम कोशिश करते हैं कि उन्हें ईमानदारी से और पारदर्शिता से हल किया जाए। हर किसी का काम करने का तरीका अलग है, लेकिन मैंने आज खुद एक सदस्य और एक चेयरपर्सन को आमने-सामने बिठाकर उनकी बातें ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग के रूप में सुनीं, ताकि ना तो कोई अपनी बात से मुकर सके और न ही हम पर कोई आरोप लगाया जा सके। मुझे लगता है कि पारदर्शिता से काम करना बेहतर है।"
--आईएएनएस
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की पुलिस ने शुरू की जांच
एसीबी का ऑपरेशन बेफिक्र : जब सरकारी इंजीनियर निकला करोड़ों की काली कमाई का मालिक
'सनातन का अपमान किया', लालू यादव के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope