फरीदाबाद। केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज फरीदाबाद पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व उद्योग मंत्री और भाजपा उम्मीदवार विपुल गोयल और विधायक राजेश नगर का पर्चा भरवाया । इससे पहले उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया । इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फरीदाबाद के सेक्टर 12 लघु सचिवालयमें मनोहर लाल पूर्व उद्योग मंत्री और भाजपा उम्मीदवार विपुल गोयल और विधायक राजेश नागर नामांकन करने पहुंचे । इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल मौजूद और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मौजूद रहे । मनोहर लाल ने दोनों उम्मीदवारों को जीत का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा अभी नामांकन में चार दिन और शेष है जल्दी ही भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची जारी हो जाएगी लेकिन जिस तरह का वातावरण नजर आ रहा है वह यह बताने के लिए काफी है कि हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार आरही है । उन्होंने कहा कि केवल भारतीय जनता पार्टी में ही हो सकता है कि जहां एक विधायक की टिकट काट दी जाए , बावजूद इसके वह विधायक उसे व्यक्ति को जीतने के लिए जिसे इस बार टिकट मिला है पूरे जी जान से जुट जाए । फरीदाबाद विधानसभा में इससे पहले नरेंद्र गुप्ता विधायक थे इस बार पार्टी ने उनकी टिकट काटकर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल को दी है। जिसके बाद नरेंद्र गुप्ता विपुल गोयल के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं । इसी बात पर पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बात कही । उन्होंने कहा कांग्रेस में जिस तरह से बंदर बाट हो रही है यह बताने के लिए काफी है कि कांग्रेस में किस तरीके से काम होता है । अभी तक उन्होंने सेटिंग और गेटिंग के आधार पर टिकट बाकी है जिसमें आमतौर पर बहुत ज्यादा परेशानी देखने को नहीं मिलती लेकिन बाकी टिकटो की घोषणा में जिस तरह देरी हो रही है उसे साफ पता चलता है कि कांग्रेस इन दिनों बेहद परेशानी की दौर से गुजर रही है । इससे पहले कांग्रेस के जूतों में डाल बटती थी और इस बार भी ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा । उन्होंने कांग्रेस के टिकट वितरण पर निशाना चाहते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपराधी किस्म के लोगों को टिकट दी है । कुछ ऐसे लोग हैं जो जेल में बंद है तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जिन पर ed की जांच चल रही है । यह लोग ऐसे लोगों को मान्यता देने का काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि जल्दी भारतीय जनता पार्टी की बाकी बची सीटों की घोषणा भी कर दी जाएगी । हो सकता है कि यह सूची दो बार में आए या एक बार में भी आ सकती है । उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन्हें सुनने को मिला कि कांग्रेसी कह रहे हैं कि जब से मनोहर लाल दिल्ली गए हैं तब से चेहरे पर काला चश्मा लगा लिया है तो इसकी वजह यह है कि उन्होंने अपनी आंखों का ऑपरेशन कराया है । डॉक्टर ने उन्हें यह एडवाइस दी है लेकिन इस बात को भी कांग्रेस के लोग मुद्दा बनारहे हैं ।
उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने वाली है क्योंकि यह ट्रेंड रहा है कि जो सरकार केंद्र में होती है हरियाणा आमतौर पर उसी के साथ जाता है । वह अपने कराए गए कामों की बदौलत हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएंगे । पार्टी में नाराज लोगों पर उन्होंने कहा कि यह बेहद स्वाभाविक है क्योंकि कार्यकर्ता को लगता है की टिकट उसको मिलनी चाहिए लेकिन चुकी टिकट किसी एक को ही दी जानी है तो ऐसे में कई बार नाराजगी हो जाती है । लेकिन यह तय है कि सभी नाराज लोगों को मना लिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के लिए 40 स्टार प्रचारक हैं । प्रधानमंत्री आसपास के प्रदेशों के मुख्यमंत्री और तमाम बड़े नेता शामिल होंगे ।
वहीं भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल ने बताया कि आज बेहद खुशी का दिन है कि उनका नामांकन भरवाने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और फरीदाबाद से सांसद कृष्ण पाल गुर्जर मौजूद रहे अब आगे चुनाव प्रचार तेज किया जाएगा और फरीदाबाद ओल्ड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का कमल खिलाने का काम किया जाएगा।।
वही राजेश नागर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र दूसरी बार भाजपा का प्रत्याशी विजई होगा और भारी मतों से चुनाव जीतने का काम करूंगा वही आज केंद्र मंत्री मनोहर लाल और फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर द्वारा नामांकन भरे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं आभार प्रकट करता हूं कि आज केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल उनका नामांकन कराने आए थे।
चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले, जाति का जहर फैला रहे : पीएम मोदी
कांग्रेस के झूठ के झांसे में नहीं फंसे हरियाणा के लोग : जेपी नड्डा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope