फरीदाबाद। ईद उल अजहा यानी बकरीद के त्यौहार को लेकर फरीदाबाद की तमाम मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है जिसके चलते पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है और पुलिस के आला अधिकारीयो द्वारा त्योहार को शांतिपूर्वक बनाए जाने को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
गर्मी के मौसम को देखते हुए कई जगह सुबह 8:00 से पहले ही नमाज अदा की गयी औऱ त्योहार को लेकर मुस्लिम भाई बहनों में बहुत ही उत्साह देखा जा रहा है। मस्जिदों से तमाम मुस्लिम भाइयों को ईद का त्योहार भाईचारे के साथ बनाने की अपील की गई।
बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव स्थित जामा मस्जिद के इमाम मौलाना जमालुद्दीन ने बताया कि आज ईद-उल-जुहा यानी बकरीद है और इस दिन एक दूसरे के गले मिलने से जहां गिले शिकवे दूर होते हैं। वही ऐसा लगता है, मानो सारे जहां की खुशियां मिल गई।
उन्होंने बताया कि बकरीद की शुरुआत पैगंबर हजरत इब्राहिम ने की थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने ही सबसे पहले कुर्बानी देना शुरू किया था। एक बार अल्लाह ने उनसे सबसे प्यारी चीज कुर्बान करने के लिए कहा था। तब पैगंबर हजरत इब्राहिम ने अपने बेटे की कुर्बानी करने का फैसला लिया था जो उन्हें सबसे प्यारा था। और जब अपने बेटे की कुर्बानी देने के लिए क्या रहे थे तो अल्लाह ने खुश होकर उनके बेटे की जगह एक बकरा भेज दिया और तभी से बकरीद के दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है।
वही इस मौके पर नमाज अदा कर मस्जिद से बाहर आए मुस्लिम भाइयों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज आज वह भाईचारे का बकरीद त्यौहार कुर्बानी देकर मनाएंगे और खूब इंजॉय करेंगे। इस त्यौहार के अवसर पर आल्हा पुलिस अधिकारियों द्वारा मस्जिदों के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। डीसीपी अनिल कुमार ने सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं ताकि कोई जाम की स्थिति ना बने और शांतिपूर्वक त्यौहार मनाया जा सके।
'एनडीए सरकार का 100 दिन का एंजेडा सस्ता पीआर स्टंट', चुनावी वादों को लेकर खड़गे का पीएम मोदी पर पलटवार
पंजाब के फिरोजपुर में धान की पराली में आग लगने से एक किसान की मौत, तीन युवक झुलसे
इंदौर में हिंगोट युद्ध में बरसे 'आग के गोले'
Daily Horoscope