फरीदाबाद। हरियाणा के परिवहन व उच्चत्तर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहाकि पिछले साढ़े नौ सालों में देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है, तो उन्हें योजनाओं और परियोजनाओं से जोडक़र लाभान्वित किया जा रहा है।
मूलचंद शर्मा आज विकसित भारत यात्रा के तहत बल्लभगढ़ में पीपीपी में त्रुटि ठीक कराने, आधार कार्ड, उज्जवल योजना, पेंशन से संबंधित कार्यों के लिए आयोजित कैंप में आम जनता की समस्याओं को सुन रहे थे।
उन्होंने कहाकि सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए पंक्ति में आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रही है। यह यात्रा प्रदेश के लाखों पात्र नागरिकों को योजनाओं के साथ जोड़ने का कार्य करेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया है।
अब लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं बल्कि अधिकतर योजनाएं व सेवाएं सरल हरियाणा पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। नागरिक अपने खुद के मोबाइल या कंप्यूटर अथवा किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता है।
योजनाओं का लाभ लेना अब बहुत ही आसान हो गया है।
इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने उपस्थित बुजुर्गों से उनका हाल चाल जाना और आम जन को आने वाली छोटी छोटी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-3 की 160 गज के शिवाजी पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ भी किया।
'बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो बंद' - न्यूयॉर्क के आसमान में लहराया विशाल बैनर
कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है : अमित शाह
अमेठी हत्याकांड : यूपी की राजनीति गरमाई, विपक्ष ने सरकार को घेरा, सोनिया-राहुल गांधी ने की पीड़ित परिवार से बात
Daily Horoscope