फरीदाबाद। नहाए खाए के साथ शुरू हुआ आज से लोक आस्था का महापर्व छठ। छठ वृत्तियों ने घरों में कद्दू-भात बनाकर प्रसाद खाया। छठ व्रत करने वाली महिलाओं ने बताया आज से लोक आस्था का पहला दिन कद्दू-भात के साथ छठ पूजा शुरू होता है दूसरे दिन खरना किया जाता है तीसरे दिन संध्या के समय घाट पर जाकर डूबते हुए सूर्य को अर्ध दिया जाता है। चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्ध देकर इसका समापन किया जाता है।
छठ व्रत करने वाली महिलाओं ने कहा पहले दिन नहाए-खाये से इसकी शुरुआत होती है इस दिन लोग गंगा स्नान करके अपने घर में मिट्टी के चूल्हे पर लौकी की सब्जी, चने की दाल, चावल बनाकर प्रसाद के रूप में खाते हैं। दूसरे दिन खरना किया जाता है उसमें भी शाम के वक्त गुड़ और चावल का खीर बनाकर प्रसाद के रूप में खाया जाता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
छठ व्रत करने वाली महिलाओं ने कहा यह छठ पर्व चार दिन के लिए किया जाता है। छठ महापर्व को घर में सुख समृद्धि बनी रहे और संतान की प्राप्ति के लिए किया जाता है।
महिलाओं ने कहा छठ व्रत मुंगेर जिले में पहली बार सीता-माता ने इसकी उपासना की थी जब से ही छठ की शुरुआत यूपी-बिहार में बड़े ही धूमधाम से की जाने लगी। लोकआस्था के इस महापर्व को लोग अब बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं और चार दिन के इस पर्व को सुख शांति मनाने है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope