• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फिर डूब गया स्मार्ट सिटी फरीदाबाद: नहीं है मंत्रियों, नेताओं और अधिकारीयों को शर्म, शहर की सड़कें हुई तालाब में तब्दील

Smart City Faridabad drowned again: Ministers, leaders and officers have no shame, the roads of the city turned into ponds - Faridabad News in Hindi

फरीदाबाद। दिल्ली से सटा स्मार्ट सिटी शहर फरीदाबाद अपने मंत्रियों, नेताओं, और अधिकारियों की कारगुजारियों का हर बारिश में शुक्रिया अदा करता है। आप देख सकते हैं कि शहर के सबसे पॉश इलाके कहे जाने वाले इलाके सेक्टर 15 और सेक्टर 15 ए, सेक्टर 16 इलाके किस कदर बेशर्मी के पानी में डूब गए हैं। दोपहर शुरू हुई 1 घंटे चली इस बारिश ने पूरे शहर को पूरी तरह से पानी- पानी कर दिया है। यहाँ के स्थानीय विधायक बीजेपी से नरेंदर गुप्ता हैं। उनका निवास भी यही सेक्टर 15 में हैं। लेकिन इनके विधानसभा के छोटे से इलाके का ये हाल है तो सोचिये कि पूरे शहर का क्या हाल होगा। तस्वीरों में देखिए शहर की दुर्दशा जिस पर पूरा फरीदाबाद आंसू बहा रहा है। आपको ये भी बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री, उद्योग मंत्री, शिक्षामंत्री फरीदाबाद जिले से ही हैं और पूर्व में रहे कई- कई चेयरमैन, मुख्यंमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भी फरीदाबाद से ही थे।
स्मार्टसिटी फरीदाबाद में ज़रा सी बारिश क्या आई, पूरे शहर को तर-बतर कर दिया। इलाके के विधायक नरेंदर गुप्ता जो बीजेपी से आते हैं और अपने इलाके को शहर को सबसे साफ़ और अच्छा बताने में गुरेज नहीं करते। लेकिन, ये तस्वीरें बताने के लिए काफी हैं कि बीजेपी विधायक नरेंदर गुप्ता ने अपने इलाके को किस कदर सुन्दर और बेहतरीन बना दिया है।
शहर के सबसे पॉश इलाके कहे जाने वाले सेक्टर 15 जिसमें कि बीजेपी विधायक खुद भी रहते हैं, सेक्टर 15 ए जिसमें शहर के सभी आलाधिकारी और पूरी जुडिसियरी रहती है, जिनके कंधे पर शहर यानी पूरे जिले की व्यवस्था सही करने का जिम्मा है सभी इसी इलाके में रहते है। इस इलाके की काबिले तारीफ़ है कि कम से कम अब शहर को पानी की दिक्कत नहीं होगी, बेशक वो गन्दा है। पीने लायक नहीं है।
गन्दगी और कीचड से भरे इस शहर को कम से कम ऐसे विधायक तो बीजेपी ने दे दिए जो इस शर्म के चुल्लू भर तो हम नहीं कह सकते क्योंकि सभी सड़कें लबालब पानी से भरी हैं जो इसमें डूब कर ही मर जाते। शहर की जनता हर बारिश में इनको सड़कों पर भरे इस गंदे पानी को ही पी-पी कर कोस रही है, देखने वाली बात होगी की कब स्मार्ट शहर घोषित किया फरीदाबाद स्मार्ट बनेगा?

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Smart City Faridabad drowned again: Ministers, leaders and officers have no shame, the roads of the city turned into ponds
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: faridabad, smart city, delhi, ministers, leaders, officials, rain, \r\nflooding, sector 15, sector 15a, sector 16, waterlogging, city-wide impact, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, faridabad news, faridabad news in hindi, real time faridabad city news, real time news, faridabad news khas khabar, faridabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved