फरीदाबाद। आयुष्मान योजना के तहत सरकार के पैनल में शामिल प्राइवेट अस्पताल अब आज 1 जुलाई से कोई इलाज नहीं करेंगे, जिससे आयुष्मान कार्डधारकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
प्रदेश के निजी अस्पताल इस कठोर निर्णय को लेने के लिए इसलिए मजबूर हुए हैं कि आयुष्मान योजना के तहत उन के द्वारा किए गए इलाज के बिल की पेमेंट सरकार द्वारा नहीं मिल पा रही है यही नहीं उनके द्वारा भेजे गए इलाज के बिलों में भी भारी कटौती की जा रही है और उनकी पेमेंट लंबे समय से पेंडिंग है।
आईएमए हरियाणा से आयुष्मान कमेटी के चेयरमेन डॉक्टर सुरेश अरोड़ा ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत इम्पैनल निजी हॉस्पिटलों को पेमेंट व अन्य तरह की कई समस्याओं को लेकर आईएमए की सरकार से पिछले कईं महीनों से बातचीत हो रही थी। लेकिन, समस्याओं का अब तक कोई हल नही हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि लेट पेमेंट, डिटेक्शन, नए पैकेज नही जोड़ना आदि के साथ 5 से 6 और बड़ी समस्याओं को लेकर सरकार से आखरी बार 25 जून को वार्ता हुई थी। जिसमें सरकार ने कईं समस्याओं के समाधान बताए गए थे। लेकिन आईएमए हरियाणा उन समाधानों से संतुष्ट नही है और इसी के चलते आज एक जुलाई से पूरे हरियाणा मे आयुष्मान योजना में इम्पैनल्ड निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के कार्ड के तहत काम करना बंद कर दिया है।
उन्होंने बताया कि आगामी 5 जुलाई को आईएमए की एक रिव्यू मीटिंग की जाएगी जिसके बाद आगे क्या करना है इसके बारे में फैसला लिया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि यदि इस दौरान कोई पेशेंट आयुष्मान योजना के तहत आपातकालीन स्तिथि में आता है तो उसे तुरंत सिविल अस्पताल भेजा जाएगा।
करनाल में थार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा
स्पेन में बाढ़ से कम से कम 205 लोगों की मौत, पीएम सांचेज ने किया पूरे सहयोग का वादा
पेंटागन ने की मध्य पूर्व क्षेत्र में नई तैनाती की घोषणा
Daily Horoscope