फरीदाबाद। हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने आज फरीदाबाद में आयोजित सदस्यता अभियान के दौरान विपक्ष और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष की अनुपस्थिति दर्शाता है कि विपक्ष पूरी तरह नेतृत्वहीन है। बड़ौली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास न तो कोई स्पष्ट दिशा है और न ही कोई बड़ा नेता। उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यदि वे खुद नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन सकते, तो तीन निर्दलीय और दो आईएनएलडी विधायकों में से किसी एक को चुनकर यह कमी पूरी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मोहन लाल बड़ौली ने दीपक बावरिया और उदयभान के बीच की खींचतान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दीपक बावरिया हरियाणा के नहीं हैं और उनका राज्य में केवल प्रभारी के रूप में काम करने का कारण है। वहीं, उदयभान और करण दलाल के बीच खींचतान पर बड़ौली ने कहा कि इन दोनों के बीच क्या हुआ, यह पलवल में ही समझा जा सकता है। बड़ौली के अनुसार, इस विवाद से ही यह साफ हो जाता है कि कांग्रेस के भीतर नेतृत्व की लड़ाई चल रही है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस अब यह मंथन कर रही है कि उनकी हर चुनाव में हार क्यों हुई, लेकिन उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि उन्होंने देश और जनता के साथ किस तरह से छल किया। बड़ौली ने दावा किया कि कांग्रेस ने अपनी सरकारों के दौरान भ्रष्टाचार और घोटालों को बढ़ावा दिया। वहीं, 2014 के बाद भाजपा की सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार पर काबू पाया गया और सरकार को साफ-सुथरा चलाया गया।
सदस्यता अभियान के तहत बड़ौली ने कहा कि भाजपा ने पूरे हरियाणा और जिले में सदस्यता अभियान चलाया है, और अब तक 10 लाख लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हर बूथ पर करीब ढाई सौ से ज्यादा लोगों को सदस्यता दिलाई जा रही है और भाजपा का लक्ष्य है कि इसे और बढ़ाया जाए। बड़ौली ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे।
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope