फरीदाबाद। फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने लोगों से अपील की है कि वह आगामी 9 तारीख को शुरू होने वाले गीता महोत्सव पर घर-घर में दीपक जलाएं। गीता जयंती समारोह 9 - 10 और 11 तारीख को सेक्टर 12 स्थित हुडा कन्वेंशन सेंटर में मनाया जाएगा। पूरे शहर में गीता जयंती को लेकर शोभा यात्रा निकाली जाएगी और दीप उत्सव भी मनाया जाएगा जिसमें शहर के सभी गण मैने लोग और संस्थाएं भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग गीता जयंती उत्सव में पहुंचे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तो वही फरीदाबाद के हुड्डा कन्वेंशन हॉल में तीन दिवसीय मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की तैयारी योद्धा स्तर पर चल रही है गीता जयंती उत्सव को लेकर तैयारी रखी जा रही है तो वही बड़े आल्हा अधिकारी भी लगातार मौके का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि 9 - 10 और 11 को मनाए जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय गीता महासभा में किसी प्रकार की कोई चुप या कमी ना रहे तीन दिवसीय गीता महोत्सव में शहर के बड़े-बड़े लोग हिस्सा लेंगे तो वही फरीदाबाद के मंत्री और विधायक भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम में मिनट 2 मिनट कार्यक्रम में कई कार्यक्रम भी सामाजिक संस्था और स्कूलों की तरफ से प्रस्तुत किए जाएंगे।
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope