• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नेताओं के मुंह पर पोती कालिख, कई जगह हो रहा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

Leaders faces smeared with soot Model Code of Conduct being violated at many places - Faridabad News in Hindi

फरीदाबाद। हरियाणा में चुनाव ऐलान होते ही आदर्श आंचार संहिता का पालन करने और कराने में जिला प्रशासन जुट गया है, लेकिन सबसे मजेदार बात रही है आंचार संहिता का पालन करने के चक्कर में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी उन्होंने अधिकारीयों और चुनाव आयोग के आदेश की पालना के चक्कर में नेताओं के मुंह और उनके प्रचार में लगाए पोस्टरों पर उम्मीदवार के चेहरे पर कालिख पोत दी है। अब जिला प्रशासन इसपर आगामी क्या कार्रवाई करता है ये देखने वाली बात होगी बाकी शहर में ये फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है की इतने बड़े नेता और इनके चेहरों पर कालिख क्यों लगा दी गई।
दीवारों और खम्भों पर लगे ये पोस्टर इस बात को तो साबित करते ही हैं की हरियाणा में चुनावी बिगुल बज चूका है लेकिन ये किस बात की ओर का इशारा है की फरीदाबाद के सभी धुरंधर नेताओँ, पूर्व मंत्री, विधायक, और यहाँ तक की पूर्व मुख्यमंत्री और हाल में केंद्रीय मंत्री के पूर्व राजनितिक सचिव रहे जैसे शख्स के सभी चेहरों पर कालिख लागाने की क्या नोबत आ गई। ये ऐसा नहीं है की सिर्फ बीजेपी नेताओँ के पोस्टरों और उनके चेहरों पर कालिख लगाईं गई है इसमें कांग्रेस समेत दुसरे राजनितिक दलों के नेताओं के पोस्टर भी शामिल हैं जिनके चेहरों पर कालिख लगाई गई है। बेसक जिला प्रशासन अपनी ओर से कोई भी कोताही नहीं बरती आदर्श आंचार संहिता को लागु और पालन करने में, लेकिन इन राजनेताओं ने ऐसी कौन सी गलती करदी की इनके चेहरे और पोस्टर पर कालिख लगाने की नोबत आ गई, सबसे पहले तो इन नेताओं और इनके पोस्टर लगाने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि सरकारी जगह पर जिसमे सार्वजनिक सम्पत्ति है पर कोई भी इस तरह के पोस्टर नहीं लगा सकता, फिर इन्होंने कैसे लगा दिए। इनपर प्रशासन की ओर से अभी तक क्यों कोई कार्रवाई नहीं की गई, राजनितिक फायदे के लिए कोई भी पोस्टर या बैनर लगा देते हैं तो क्या ये सभी कानून से ऊपर है।

आदर्श आंचार संहिता का शहर में जिला प्रशासन पालन कराने में लगा हुआ लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्र यानी पृथला विधानसभा क्षेत्र में खुले आम पोस्टर, बैनर, और होर्डिंग आपको दिखाई दे जायेंगे अब इन पर कार्रवाई कौन करेगा या इनपर कालिख कौन लगवाएगा, ये देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Leaders faces smeared with soot Model Code of Conduct being violated at many places
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: leaders faces, smeared, with soot model, code of conduct, being violated, many places, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, faridabad news, faridabad news in hindi, real time faridabad city news, real time news, faridabad news khas khabar, faridabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved