फरीदाबाद। हरियाणा में चुनाव ऐलान होते ही आदर्श आंचार संहिता का पालन करने और कराने में जिला प्रशासन जुट गया है, लेकिन सबसे मजेदार बात रही है आंचार संहिता का पालन करने के चक्कर में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी उन्होंने अधिकारीयों और चुनाव आयोग के आदेश की पालना के चक्कर में नेताओं के मुंह और उनके प्रचार में लगाए पोस्टरों पर उम्मीदवार के चेहरे पर कालिख पोत दी है। अब जिला प्रशासन इसपर आगामी क्या कार्रवाई करता है ये देखने वाली बात होगी बाकी शहर में ये फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है की इतने बड़े नेता और इनके चेहरों पर कालिख क्यों लगा दी गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दीवारों और खम्भों पर लगे ये पोस्टर इस बात को तो साबित करते ही हैं की हरियाणा में चुनावी बिगुल बज चूका है लेकिन ये किस बात की ओर का इशारा है की फरीदाबाद के सभी धुरंधर नेताओँ, पूर्व मंत्री, विधायक, और यहाँ तक की पूर्व मुख्यमंत्री और हाल में केंद्रीय मंत्री के पूर्व राजनितिक सचिव रहे जैसे शख्स के सभी चेहरों पर कालिख लागाने की क्या नोबत आ गई। ये ऐसा नहीं है की सिर्फ बीजेपी नेताओँ के पोस्टरों और उनके चेहरों पर कालिख लगाईं गई है इसमें कांग्रेस समेत दुसरे राजनितिक दलों के नेताओं के पोस्टर भी शामिल हैं जिनके चेहरों पर कालिख लगाई गई है। बेसक जिला प्रशासन अपनी ओर से कोई भी कोताही नहीं बरती आदर्श आंचार संहिता को लागु और पालन करने में, लेकिन इन राजनेताओं ने ऐसी कौन सी गलती करदी की इनके चेहरे और पोस्टर पर कालिख लगाने की नोबत आ गई, सबसे पहले तो इन नेताओं और इनके पोस्टर लगाने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि सरकारी जगह पर जिसमे सार्वजनिक सम्पत्ति है पर कोई भी इस तरह के पोस्टर नहीं लगा सकता, फिर इन्होंने कैसे लगा दिए। इनपर प्रशासन की ओर से अभी तक क्यों कोई कार्रवाई नहीं की गई, राजनितिक फायदे के लिए कोई भी पोस्टर या बैनर लगा देते हैं तो क्या ये सभी कानून से ऊपर है।
आदर्श आंचार संहिता का शहर में जिला प्रशासन पालन कराने में लगा हुआ लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्र यानी पृथला विधानसभा क्षेत्र में खुले आम पोस्टर, बैनर, और होर्डिंग आपको दिखाई दे जायेंगे अब इन पर कार्रवाई कौन करेगा या इनपर कालिख कौन लगवाएगा, ये देखने वाली बात होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, एग्जिट पोल को लेकर मीडिया के लिए स्व-नियमन का समय आ गया है
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुलाम अहमद मीर होंगे कांग्रेस के विधायक दल के नेता
महाराष्ट्र में बनेगी महायुति की सरकार, सीट शेयरिंग पर तस्वीर जल्द होगी साफ : सांसद नरेश म्हास्के
Daily Horoscope