फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की टिकट कटने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर का भावुक होना और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का फैसला कई सवाल उठाता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ललित नागर ने आज तिगांव इलाके के एक वाटिका में अपने समर्थकों के साथ एक सभा आयोजित की। इस सभा में उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया है, जबकि उन्होंने विधायक रहते हुए इलाके के विकास में कोई कमी नहीं की थी। ललित नागर ने बताया कि वह हारने के बाद भी लोगों से संपर्क में रहे और कभी किसी के मान-सम्मान को ठेस नहीं पहुँचाई। उन्हें पूरा विश्वास था कि इस बार टिकट मिल जाएगी, लेकिन कांग्रेस ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया और अंतिम लिस्ट में उनका नाम काट दिया।
सभा के दौरान, ललित नागर ने 36 बिरादरी के लोगों से अपील की कि अगर वे चाहते हैं कि वह चुनाव लड़ें, तो वे उन्हें समर्थन दें। उन्होंने कहा कि अगर लोगों का समर्थन मिला, तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, अन्यथा नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पांव में चोट लगी हुई है, इसलिए उन्हें चुनावी मैदान में उतरने के लिए समर्थकों की मदद की जरूरत होगी।
सभा में उपस्थित लोगों ने ललित नागर को समर्थन देते हुए हवन यज्ञ में आहुति डाली, जिसके बाद ललित नागर ने अपने समर्थकों के साथ हवन किया और नामांकन भरने निकल गए। जब उनसे पूछा गया कि वह सभा में क्यों रोए, तो उन्होंने बताया कि वह भावुक हो गए थे। ललित नागर ने विश्वास जताया कि 36 बिरादरी की जनता उनके साथ है और वे निर्दलीय चुनाव जीतेंगे। जीतने के बाद, वह किसी भी पार्टी की सरकार में शामिल होकर इलाके के विकास में योगदान देंगे।
कानपुर में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: चौथे आरोपी जीशान अख्तर के घर पर ताला, परिजन गायब
Daily Horoscope