फरीदाबाद। उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि आगामी 17 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक हरियाणा के फ़रीदाबाद में 9वां अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमे विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे अन्तर्राष्ट्रीय शोध एवं उन्नति पर चर्चा होगी।
शर्मा आज नई दिल्ली में विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने की।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य में प्रदूषण को कम करने की दिशा में लगातार काम रही है। पराली का प्रबंधन किया जा रहा है और किसानों को भी पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने एक सवाल के ज़वाब में कहा कि प्रदूषण के मामले में दिल्ली सरकार राजनीति कर रही है जो कि जनहित में नहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीएस-4 बसें बंद की गई हैं जबकि हम बीएस-6 बसें चला रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा रोडवेज के पास बीएस-6 बसें पर्याप्त मात्रा में हैं।
परिवहन मंत्री ने जानकारी दी कि जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें भी हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल कर ली जाएंगी।
प्रदेश की जनता को परिवहन के मामले में भी कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद शहर में अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के लिए चयन करने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जितेंद्र सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है।
आर्थिक विकास में चीन और अमेरिका से आगे निकल जाएगा भारत: यूएसआईएसपीएफ अध्यक्ष
तेलंगाना की महिलाओं ने सोनिया और राहुल को भेजा पत्र, 6 गारंटियों को लागू करने का किया आग्रह
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope