फरीदाबाद। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा फ़रीदाबाद जिले की तिगांव विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले गांव मोटूका में इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित की जाएगी। इससे यहां नए उद्योग लगेंगे और फरीदाबाद-पलवल के हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
वे रविवार को फ़रीदाबाद जिले के गांव मोहना में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित में विकास के नए-नए विजन के साथ काम कर रही है जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार ने कभी जनता का फायदा नहीं सोचा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डिप्टी सीएम ने कहाकि पूर्व की कांग्रेस सरकार की सोच रही थी कि कैसे किसानों की जमीनों को लूटा जाए। उनके राज में किसानों की 73 हजार एकड़ जमीनें प्राइवेट बिल्डरों को सस्ते दामों पर बेची गई। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों के हित में बेहतर मंडी व्यवस्था और नई तकनीक खरीद प्रणाली के साथ फसल खरीद करके उसका भुगतान और किसानों का मिलने वाला मुआवजा राशि समय पर सीधा उनके खातों में डाल रही है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाढ़ पीड़ित किसानों को 15 सितंबर से पहले फसल खराबे का मुआवजा मिल जाएगा। इतना ही सरकार ने बाढ़ पीड़ित किसानों के लिए एक नई पॉलिसी फाइनल की है, जिसके तहत बाढ़ के दौरान यमुना से खेतों में आने वाली रेत के कमाई का एक तिहाई हिस्सा किसानों को और दो तिहाई भाग सरकार को मिलेगा। इससे सरकार और किसान दोनों को लाभ मिलेगा। जबकि कांग्रेस के समय में मुआवजे के नाम पर दो रुपए, पांच रुपए के चेक देकर किसानों का मजाक उड़ाया जाता था।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहाकि मौजूदा प्रदेश सरकार सड़क नेटवर्क को मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार फरीदाबाद-पलवल क्षेत्र की यूपी के साथ तीन जगहों से कनेक्टिविटी करने का काम कर रही है, इसमें जेवर एयरपोर्ट भी शामिल है। उन्होंने कहाकि जिस कांग्रेस पार्टी की सरकार में प्रदेश से उद्योग पलायन करते थे, वो आज झूठे आंकड़े दिखाकर प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ने का दुष्प्रचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि खरखौदा में मारुति प्लांट, मेवात में बड़ी मोबाइल बैटरी की उत्पादन यूनिट, मानेसर में सात मंजिला फ्लिपकार्ट का वेयरहाउस, फरीदाबाद में देश की पहली इलेक्ट्रिक बस बनाने की फैक्ट्री स्थापित करने जैसे अनेक राज्य बड़े प्रोजेक्ट सरकार हरियाणा में लेकर आई है और इससे लाखों युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार कानून के तहत रोजगार के अवसर मिलेंगे।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने महिलाओं के हित में पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण, राशन डिपो के संचालन में 33 प्रतिशत आरक्षण, गांवों में महिलाओं को व्यवसाय करने के लिए लोन सुविधा देने जैसे बहुत सारे कदम उठाए है।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope