• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस की सरकार आई तो कौन बनेगा सीएम, नीरज शर्मा ने बताया नाम

If Congress comes to power, who will become CM, Neeraj Sharma reveals the name - Faridabad News in Hindi

फरीदाबाद। हरियाणा में नई सरकार बनने में महज कुछ दिनों का वक्त रह गया है। भारतीय चुनाव आयोग प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान की तारीख घोषित कर चुका है। 8 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।
अक्टूबर को परिणाम घोषित होने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है या फिर कांग्रेस 10 साल बाद प्रदेश की सत्ता में वापसी कर रही है। बहरहाल, चुनाव से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ के नाम भी सामने आए हैं। लेकिन, फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने बताया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा।

नीरज शर्मा ने बताया कि कांग्रेस की सरकार बनी तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री बनेंगे। क्योंकि, वह हमारे पिता तुल्य हैं। दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, लोगों की भारी भीड़ बता रही है कि आप लोग कैबिनट मंत्री का पद लेकर रहेंगे। इस दौरान समर्थकों के शोर ने कहा, सिर्फ कैबिनट मंत्री या फिर डिप्टी सीएम।

इस पर समर्थकों ने कहा, सीएम का पद। इस पर नीरज शर्मा ने कहा, हुड्डा साहब सीएम के लिए ठीक हैं। जब तक पिता जिंदा है, बेटे की नजर उनकी कुर्सी पर नहीं होनी चाहिए।

बता दें कि इससे पहले भी नीरज शर्मा का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह नौकरी के बदले वोट की अपील कर रहे थे। हालांकि, नीरज शर्मा ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि यह सब भाजपा के आईटी सेल वालों ने उनकी छवि को खराब करने के लिए किया है।

बता दें कि भाजपा इसी वायरल वीडियो के माध्यम से कांग्रेस को हरियाणा में टारगेट कर रही है। भाजपा नेताओं का कहना है कि जब चुनाव से पहले इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है तो चुनाव जीतने के बाद क्या करेंगे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-If Congress comes to power, who will become CM, Neeraj Sharma reveals the name
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: faridabad, haryana, election commission of india, congress candidate, neeraj sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, faridabad news, faridabad news in hindi, real time faridabad city news, real time news, faridabad news khas khabar, faridabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved