फरीदाबाद। फरीदाबाद की बल्लभगढ़ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर आज ईस्ट इंडिया कॉलोनी के सैकड़ों निवासी इकट्ठा हुए। ये लोग पिछले 40 वर्षों से अपने मकानों के मालिकाना हक की लड़ाई लड़ रहे थे, जिसे अब बीजेपी सरकार ने पूरा कर दिया है। लोगों ने खुशी जताते हुए बताया कि जिस मुद्दे के लिए वो इतने समय से संघर्ष कर रहे थे, उसका समाधान विधायक मूलचंद शर्मा की मदद से अब हो गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर विधायक मूलचंद शर्मा ने कॉलोनीवासियों की समस्याएं सुनी और कहा कि यह मामला लंबे समय से लंबित था, जिसे बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हल किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर निगम की जिस जमीन पर इनका घर बना हुआ है, अब उसका मालिकाना हक इनको मिल जाएगा। साथ ही, विधायक ने कॉलोनी के निवासियों द्वारा बताई गई अन्य समस्याओं के भी शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
बजट में कमी के चलते केजरीवाल की इस योजना पर लगेगा ब्रेक!
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट : एक नई शुरुआत, विश्व मंच पर राज्य के लिए नया मानदंड
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope