फरीदाबाद। जिले के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट्स ने कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनिंग डॉक्टर के रेप और मर्डर के मामले के विरोध में धरना स्थल पर नाटक का मंचन किया। इस नाटक के माध्यम से उन्होंने उस रात के घटनाक्रम को दर्शाया जब पीड़ित डॉक्टर के साथ क्रूरता हुई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेडिकल स्टूडेंट्स और ट्रेनी डॉक्टरों ने नाटक के माध्यम से रेप और मर्डर के दृश्य का मंचन किया, जिससे घटना की भयावहता को दर्शाया जा सके। उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलता, वे लगातार विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च जारी रखेंगे। ट्रेनी डॉक्टरों ने महाभारत के संदर्भ का उपयोग करते हुए कहा कि जैसे द्रोपती के अपमान के बाद युद्ध हुआ था, वैसे ही न्याय की मांग के लिए उनका विरोध जारी रहेगा।
सरकार ने डॉक्टरों से हड़ताल वापस लेने की अपील की है, लेकिन डॉक्टरों ने अपनी स्थिति में बदलाव नहीं किया है।
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope